जानें देश में आज कहाँ पर ₹40 किलो बिक रहा टमाटर

admin

Tomatoes Available At Rs 40 Per Kg From Today; Check All Details Her

Tomatoes Available At Rs 40 Per Kg From Today; Check All Details Her
Tomatoes Available At Rs 40 Per Kg From Today; Check All Details Her

सरकारी एजेंसियां जैसे एनसीसीएफ (NCCF) और नाफेड (NAFED) कई शहरों में रिटेल से कम दाम पर आज से टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। सरकार ने टमाटर के दाम में बड़ी कटौती करते हुए इसे 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बचने का फैसला किया है।

Tomatoes Available At Rs 40 Per Kg From Today; Check All Details Here

देश में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है। टमाटर आम लोगों की पहुंच से दूर चला गया। देश में अलग-अलग जगहों पर 200 रुपये किले से लेकर 300 रुपये किलो तक टमाटर बिक रहा है। कभी यही टमाटर 10 रुपये किलो बिकता था। इस बीच राहत की बात यह है कि रविवार यानी आज से देश में कई जगहों पर टमाटर 40 रुपये किलो बिकने लगा है। इन जगहों से आप भी टमाटर 40 रुपये किलो में खरीद सकते हैं।

सरकारी एजेंसियां जैसे एनसीसीएफ (NCCF) और नाफेड (NAFED) कई शहरों में रिटेल से बहुत कम दाम पर आज से टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। सरकार ने टमाटर के दाम में बड़ी कटौती करते हुए इसे 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बचने का फैसला किया है।

कहां 40 रुपये किलो बिक रहा टमाटर?

NAFED और NCCF दिल्ली-एनसीआर समेत राजस्थान के जयपुर, कोटा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर में कम कीमत पर टमाटर बेच रही हैं। टमाटर को सरकार बड़ी संख्या में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की मंडियों से खरीद रही है।

जुलाई के महीने से ही NAFED और NCCF की मदद से देश के कई शहरों में सस्ती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों एजेंसियों ने देशभर में 15 लाख किलो से ज्यादा टमाटर की बिक्री की है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेस कार्य समिति का ऐलान, टीम खड़गे में 'पायलट' भी शामिल

Kharge rejigs CWC | Shashi Tharoor, Sachin Pilot inducted as new members
Kharge rejigs CWC | Shashi Tharoor, Sachin Pilot inducted as new members

You May Like

error: Content is protected !!