कर्नाटक के हासन में 2.5 लाख रुपये के टमाटर खेत से ही चोरी

Thieves decamp with tomatoes worth Rs 2.5 lakh in Karnataka’s Hassan

Thieves decamp with tomatoes worth Rs 2.5 lakh in Karnataka’s Hassan
Thieves decamp with tomatoes worth Rs 2.5 lakh in Karnataka’s Hassan

देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। 150 रुपये किलो तक टमाटर बिक रहा है। टमाटर के दाम बढ़ने के इस पर चोरों की नजरें भी गड़ गई हैं। कर्नाटक के हासन में 2.5 लाख रुपये का टमाटर चोरी हो गया है।

Thieves decamp with tomatoes worth Rs 2.5 lakh in Karnataka’s Hassan

देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही है, पिछले कुछ समय से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है. वहीं सब्जियों में खासतौर पर टमाटर की कीमतों ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देशभर में टमाटर के दाम लगभग 120 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. वहीं कई ऐसे राज्य हैं जहां टमाटर 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. आम जनता के लिए खाने में टमाटर का इस्तेमाल करना हकीकत से काफी मुश्किल हो गया है. इन सबके बीच कर्नाटक में खेत से टमाटर चोरी होने का मामला सामने आया है. एक महिला किसान के खेत से टमाटर चोरी का दावा किया है. महिला किसान के मुताबिक, उसके खेत से चोरों ने कुल 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी कर लिए हैं. धरानी नाम की इस महिला किसान ने इस बाबत हलेबीडु पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया है.

ढाई लाख रुपये के टमाटर चोरी

महिला किसान के मुताबिक, 4 जुलाई की रात को हसन जिले में उनके खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर की चोरी हो गए है. वहीं महिला किसान ने बताया कि वे फसल को बाजार में लेकर जाने की तैयारी कर रही थीं. दरअसल, इस बार उनके खेत में टमाटर की अच्छी फसल पैदा हुई थी.वहीं अभी बेंगलुरु के बाजारों में भी टमाटर का रेट 120 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गया है. ऐसे में टमाटर की फसल से वह बढ़िया मुनाफा हासिल कर सकती थीं.

चोरों ने चुराए 50-60 बोरी टमाटर

महिला किसान धरानी बताती हैं कि सेम की खेती में उन्हें काफी घाटा हुआ. इसके चलते उन्हें कर्ज लेना पड़ा. वहीं टमाटर की फसल अच्छी हुई लेकिन चोरों ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने बताया कि उनके खेत से चोरों ने 50-60 बोरी टमाटर ले जाने के अलावा बाकी खड़ी फसल भी नष्ट कर दी है.

पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई FIR

पुलिस के मुताबिक, घटना बेलूर तालुका के अंतर्गत गोनी सोमनहल्ली गांव की है. महिला के खेत से कथित तौर पर 50-60 बोरी टमाटर की चोरी हुई है, जिसकी कीमत 120 रुपये के हिसाब से ढाई लाख रुपये है. फिलहाल इसको लेकर हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर ली गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि ये पहली बार है जब उनके थाने में टमाटर चोरी जैसा कोई मामला आया है.

तेलंगाना से भी टमाटर चोरी की आई खबर

डोर्नकल भारत के तेलंगाना राज्य के महबूबाबाद जिले में स्थित एक नगर है. यहां के एक दुकानदार लकपथी के यहां से भी तकरीबन 20 किलोग्राम से अधिक टमाटर और मिर्च का एक डिब्बा चुरा लिया गया है. बता दें कि टमाटर और मिर्च के रेट इन दिनों अपने रिकॉर्ड स्तर पर हैं.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

2 thoughts on “कर्नाटक के हासन में 2.5 लाख रुपये के टमाटर खेत से ही चोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: हरिद्वार में कुदरत का कहर, भरभरा कर कार पर गिरा मकान

Uttarakhand | Nature wreaks havoc in Haridwar, house collapses on car
Uttarakhand | Nature wreaks havoc in Haridwar, house collapses on car
error: Content is protected !!