देश में पिछले 24 घंटे में सात मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,876 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1,840 बढ़कर 4,41,71,551 पर पहुंच गया है।
The number of corona infection continues to increase rapidly in the country, even today about 3 thousand new cases were found
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,994 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या 16,354 पर पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटे में सात मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,876 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1,840 बढ़कर 4,41,71,551 पर पहुंच गया है।
देश में कहां कितने मामले सामने आए?
पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 523 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में 75, महाराष्ट्र में 74, कर्नाटक में 71, उत्तर प्रदेश में 66, गोवा में 65, गुजरात में 63, हरियाणा में 58, तमिलनाडु में 51, ओडिशा में 24, केन्द्र शासित प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में 16-16, दिल्ली में 13, पंजाब में 12, पश्चिम बंगाल में नौ, मध्य प्रदेश में सात, बिहार में चार, केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी और सिक्किम में तीन-तीन, झारखंड में दो तथा केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में एक मामला बढ़ा है। वहीं इस दौरान दिल्ली में दो, गुजरात में एक, कर्नाटक में दो, पंजाब में दो व्यक्तियों की इस बीमारी से मौत हो गई।
देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 9,981 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 220,66,09,015 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,18,781 है।
इससे पहले शुक्रवार को देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,095 नए मामले सामने आए थे। इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस के 3016 नए केस दर्ज किए गए थे। जबकि बुधवार को 2,151 नए केस आए थे। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.73 प्रतिशत हो गया है।