दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली से देहरादून का सफर के लिए रूट में बदलाव किया गया है। कांवड़ यात्रा की वजह से रोडवेज बसें नए रूट से आएंगी, जिसकी वजह से बसों का किराया भी बढ़ गया है।
The journey from Delhi to Dehradun became expensive, the route of Uttarakhand roadways buses also changed
दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली से देहरादून का सफर के लिए रूट में बदलाव किया गया है। कांवड़ यात्रा की वजह से रोडवेज बसें नए रूट से आएंगी, जिसकी वजह से बसों का किराया भी बढ़ गया है।
कांवड़ यात्रा में भीड़ के चलते दिल्ली-देहरादून रोडवेज बसों का रूट बदल दिया गया है। बसें करनाल-पानीपत होकर दिल्ली जा रही हैं। इस रूट से दिल्ली की दूरी 61 किमी बढ़ गई है। इसके साथ ही किराए में भी इजाफा हुआ है। रोडवेज की बसें देहरादून से रुड़की, मुजफ्फरनगर मेरठ होते हुए दिल्ली जाती हैं। 256 किमी लंबे इस रूट से बसें साढ़े पांच से छह घंटे में दिल्ली पहुंचती हैं। जबकि, नॉन स्टॉप वॉल्वो साढ़े चार घंटे में पहुंचती है।
कांवड़ यात्रा में भीड़ के चलते पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद रुड़की-मुजफ्फरनगर मेरठ रूट पर बसों की आवाजाही बंद कर दी है। इधर, रोडवेज ने दिल्ली की बसों का रूट बदल दिया है, अब बसें सहारनपुर बाईपास से करनाल-पानीपत होते हुए दिल्ली जा रही हैं। यहां से दिल्ली की दूरी 317 किमी है। बसों को दिल्ली पहुंचने में करीब एक घंटे का अतिरिक्त समय लग रहा है।
महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि इस रूट से किराया भी बढ़ गया है। एजीएम केपी सिंह ने बताया कि भीड़ बढ़ने पर कुमाऊं की बसों का रूट भी बदला जाना है। यह बसें नेपालीफार्म से चीला होकर कुमाऊं जाएंगी। अब तक देहरादून से दिल्ली का किराया एसी जनरथ का 562 रुपए था, जो डायवर्ट रूट से बढ़कर 625 हो गया है। साधारण बस का 420 रुपए से बढ़कर 430 रुपए हो गया है। वॉल्वो के किराए में मात्र एक रुपए की बढ़ोतरी हुई है। किराया 945 रुपए से 946 रुपए हुआ है।