दिल्ली: सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी

MediaIndiaLive

The Indian School in Delhi’s Sadiq Nagar receives bomb threat mail, premises evacuated

The Indian School in Delhi's Sadiq Nagar receives bomb threat mail, premises evacuated
The Indian School in Delhi’s Sadiq Nagar receives bomb threat mail, premises evacuated

दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने यह दी जानकारी।

The Indian School in Delhi’s Sadiq Nagar receives bomb threat mail, premises evacuated

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि डिफेंस थाना क्षेत्र के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है. बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने जानकारी दी है. ईमेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर स्कूल को मिला. जिसके बाद स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से बृजेश नाम के व्यक्ति ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल बम स्कवाड स्कूल में दाखिल हो चुकी है और चेकिंग कर रही है.

साउथ दिल्ली के डीसीपी ने कहा, ‘ बीआरटी रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी में मौजूद इंडियन स्कूल के बृजेश द्वारा सूचना दी गई कि ईमेल के जरिये संदेश आया है कि स्कूल में बम लगाया गया है. ईमेल आज सुबह 10:49 बजे प्राप्त हुआ था. स्कूल को खाली करा लिया गया है और बम स्क्वॉड और एएस चेक टीम गहन जांच कर रही है.’ बम की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद स्कूल को आनन-फानन में खाली करा लिया गया है और बच्चों को घर भेज दिया गया है.

बम की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में स्कूल के बाहर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए हैं. बता दें कि इससे पहले भी इंडियन पब्लिक स्कूल में बम रखने की सूचना मिल चुकी है. साल 2022 में भी एक ईमेल के जरिये इंडियन पब्लिक स्कूल में बम रखने की सूचना दी गई थी. इस दौरान पुलिस ने गहनता से जांच की और कुछ भी नहीं मिला था.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा में भगदड़, टिकट कटने पर पूर्व डिप्टी CM सावदी का पार्टी से इस्तीफा

Denied ticket, former Deputy CM Laxman Savadi announces decision to quit BJP
Denied ticket, former Deputy CM Laxman Savadi announces decision to quit BJP

You May Like

error: Content is protected !!