सरकार ने दिया होटल एसोसिएशन को बड़ा झटका, लगाया 1 लाख का जुर्माना
The government gave a big blow to the hotel association, imposed a fine of 1 lakh
दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को होटल एसोसिएशन को बड़ा झटका दिया है। दिल्ली में रेस्टोरेंट और होटल वालों की मनमानी अब नहीं चलेगी। दिल्ली HC ने होटल एसोसिएशन पर मनमाना सर्विस चार्ज वसूलने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। होटल एसोसिएशन इस जुर्माने का भुगतान कंज्यूमर डिपार्टमेंट को करेगा। बता दें, दिल्ली में होटल और रेस्टोरेंट वालों के लिए सर्विस चार्ज के नाम पर पैसे वसूलने की करीब 4,000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने 24 जुलाई, 2023 को दिए अपने आदेश में नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) और फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया को सर्विस चार्ज के नियमों को नहीं मानने पर प्रत्येक को 1,00,000 का भुगतान करने का निर्देश दिया है।
चाहे दिल्ली हो या मुंबई, रेस्टोरेंट हो या बार… हर जगह ऐसा हो रहा है। कुछ जगह आपको पहले से बताया जाता है और कुछ जगह नहीं, लेकिन 10% सर्विस चार्ज धड़ल्ले से लिया जा रहा है। सही जानकारी नहीं होने के कारण ग्राहक भी बिना कुछ पूछे पैसे दे देते हैं।