तेलंगाना- संगारेड्डी में केमिकल प्लांट के रिएक्टर में विस्फोट,10 मजदूरों की मौत, कई गंभीर

admin
Telangana: Reactor blasts at pharma unit in Sanagreddy, several injured
Telangana: Reactor blasts at pharma unit in Sanagreddy, several injured

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भयंकर हादसा हुआ, फैक्ट्री के रिएक्टर में धमाका हुआ, हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 20 मजदूर घायल हो गए हैं।

Telangana: Reactor blasts at pharma unit in Sanagreddy, several injured

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक भयानक औद्योगिक हादसे ने सभी को दहला कर रख दिया. पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में सुबह करीब 9 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद पूरी फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई.

रिएक्टर में धमाके से मची तबाही

जानकारी के अनुसार, विस्फोट फैक्ट्री के केमिकल रिएक्टर में हुआ, जिसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई. धमाका इतना जबरदस्त था कि कई मजदूर हवा में उछलकर 100 मीटर तक जा गिरे. आग ने चंद मिनटों में पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया. चश्मदीदों के मुताबिक, मौके पर अफरातफरी मच गई और मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ पड़े.

10 मजदूरों की मौत, 20 घायल

अब तक की जानकारी के मुताबिक, 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो चुकी है, वहीं 20 अन्य मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है. घायलों को तुरंत टनचेरु अस्पताल पहुंचाया गया है, और गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद रेफर किया गया है.

राहत और बचाव कार्य जारी

दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम तेजी से जारी है. साथ ही 108 एंबुलेंस और मेडिकल टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं. हादसे के बाद फैक्ट्री की इमारत का एक हिस्सा ढह गया है और मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका है. प्रशासन ने फैक्ट्री और आसपास के इलाके को खाली करवा दिया है.

100 से अधिक मजदूर ड्यूटी पर थे

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री में दवाओं के निर्माण में उपयोग होने वाले रासायनिक पाउडर तैयार किए जाते हैं. यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से आए करीब 100 मजदूर काम करते हैं. जैसे ही हादसे की खबर फैली, मृतकों और घायलों के परिजन फैक्ट्री के बाहर पहुंचने लगे. माहौल गमगीन है.

जांच के आदेश, प्रशासन अलर्ट पर

प्रशासन ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. हादसे की असल वजह की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती अनुमान के अनुसार यह रिएक्टर में तकनीकी खराबी के कारण हुआ विस्फोट हो सकता है. पुलिस और दमकल विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल के आसपास न जाएं.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 8 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

पुलिस और दमकल एवं बचाव सेवाओं के कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दमकल एवं बचाव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल मलबा हटाने का कार्य जारी है। Tamil Nadu firecracker unit blast: 8 killed, several injured […]
Tamil Nadu firecracker unit blast: 8 killed, several injured in Sivakasi

You May Like

error: Content is protected !!