वीडियो | तमिलनाडु की ट्रेन में प्रवासी मजदूर से पूछा “तमिल या हिंदी, फिर जमकर पीटा

MediaIndiaLive

#WATCH_VIDEO | “Tamil Or Hindi,” Man Asks, Then Assaults Migrant Workers

"Tamil Or Hindi," Man Asks, Then Assaults Migrant Workers
“Tamil Or Hindi,” Man Asks, Then Assaults Migrant Workers

#देखें_वीडियो | वीडियो के सामने आने के बाद लोग कड़े शब्दों में इसकी आलोचना कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा झगड़ा केवल इस बात पर शुरू हुआ क्योंकि प्रवासी मजदूर उत्तर भारत के थे और उन्हें तमिल नही आती। साथ ही आरोपियों ने प्रवासी मजदूरों पर तमिलनाडु में आकर स्थानीय नौकरियों को छीनने की बात कही है।

#WATCH_VIDEO | “Tamil Or Hindi,” Man Asks, Then Assaults Migrant Workers

When linguistic chauvinism dominates the political narrative and social media content, this is bound to happen. Attacking these hapless ones is this thug’s idea of valour. Abusing the PM, physical assault. tn police off time to act else this trend will rattle national integration.

तमिलनाडु में चलती ट्रेन में 3 प्रवासी मजदूरों को गाली देने और उनके साथ ट्रेन में मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तमिलनाडु पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को फिलहाल तलाशा जा रहा है। इस घटना के वीडियो के सामने आने के बाद लोग कड़े शब्दों में इसकी आलोचना कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा झगड़ा केवल इस बात पर शुरू हुआ क्योंकि प्रवासी मजदूर उत्तर भारत के थे और उन्हें तमिल नही आती। साथ ही आरोपियों ने प्रवासी मजदूरों पर तमिलनाडु में आकर स्थानीय नौकरियों को छीनने की बात कही है।

#WATCH_VIDEO | “Tamil Or Hindi,” Man Asks, Then Assaults Migrant Workers

इस बाबत रेलवे पुलिस द्वारा एक बयान जारी कर कहा गया है कि तमिलनाडु की सरकारी रेलवे पुलिस द्वारा इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि इस वायरल वीडियो में आरोपी शख्स एक उत्तर भारतीय प्रवासी मजदूर को केवल हिंदी बोलने को लेकर गाली दे रहा है और मार रहा है। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यह अनारक्षित डिब्बे की घटना है। क्योंकि सारे पैसेंजर्स वहां खड़े हैं और काफी भीड़ लगी पड़ी है।

हिंदी बोलने पर हुआ बवाल

यह विवाद तब हुआ जब आरोपी यात्रियों द्वारा एक शख्स से पूछा गया तमिल या हिंदी। इसके बाद आरोपी व्यक्ति द्वारा उत्तर भारतीय प्रवासी मजदूर से मारपीट की जाती है और गालियां दी जाती है। इस घटना के दौरान कुछ लोग बीच बचाव करते भी नजर आए हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी व्यक्ति ने प्रवासी श्रमिकों पर तमिलनाडु में स्थानीय नौकरियां छीनने का आरोप लगाया। इस मामले के सामने आने के बाद प्रवासी मजदूरों द्वारा विरोध दर्ज कराया गया है। वहीं प्रवासी मजदूरों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार और कंटेनर की भिड़ंत, दो की मौत

Uttar Pradesh | Two people killed, and two others injured in a collision between a car and a container truck on Agra - Lucknow Expressway ...
Uttar Pradesh | Two people killed, and two others injured in a collision between a car and a container truck on Agra - Lucknow Expressway in Fatehabad Police Station area. The car was going from Hapur to Bageshwar Dham
error: Content is protected !!