चंद्र शेखर आजाद को उन पर गोली चलाए जाने से चार दिन पहले ‘क्षत्रीय ऑफ अमेठी’ नाम के फेसबुक पेज पर जान से मारने की धमकी मिली थी। पोस्ट में लिखा था, “चंद्रशेखर को जिस दिन मारेंगे, अमेठी के ठाकुर ही मारेंगे – वो भी दिन-दहाड़े बीच चौराहे।”
‘Survived this time, will not survive next time’, Chandrashekhar Azad received death threats on Facebook
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर आजाद को उन पर गोली चलाए जाने से चार दिन पहले ‘क्षत्रीय ऑफ अमेठी’ नाम के फेसबुक पेज पर जान से मारने की धमकी मिली थी।
पोस्ट में लिखा था, “चंद्रशेखर को जिस दिन मारेंगे, अमेठी के ठाकुर ही मारेंगे – वो भी दिन-दहाड़े बीच चौराहे।
चंद्र शेखर आजाद को ‘क्षत्रीय ऑफ अमेठी’ नाम के फेसबुक पेज पर जान से मारने की धमकी मिली थी।
आपको बता दें, बुधवार शाम को उन पर हुए हमले के बाद इसी पेज पर एक पोस्ट में कहा गया, “बच गया साला। अगली बार नहीं बचेगा।” दोनों पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जबकि एफबी पेज डिलीट कर दिया गया है।
मामले का संज्ञान लेते हुए अमेठी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गौरीगंज सर्कल अधिकारी मयंक द्विवेदी ने कहा कि उचित जांच के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
‘इस बार बच गया, अगली बार नहीं बचेगा’, चंद्रशेखर आजाद को फेसबुक पर मिली जान से मारने की धमकी
आपको बता दें, सहारनपुर में हुए भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हमलावरों की कार चंद्रशेखर की फॉर्च्यूनर को ओवरटेक कर रही है। पुलिस ने बताया कि हमलावर हरियाणा के रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 70 डी 0278 की कार में थे।
बता दें कि कल शाम को देवबंद में चार बदमाशों ने चंद्रशेखर की कार पर फायरिंग की थी जिसमें गोली उनकी कमर को छूते हुए निकल गई थी। देवबंद में जिस जगह चंद्रशेखर आजाद पर फायरिंग हुई वहां से पुलिस चौकी महज 50 मीटर दूर है। खबरों की मानें तो चंद्रशेखर आजाद की हालत अभी बिलकुल ठीक है। सहारनपुर के जिला अस्पताल में आजाद का डिजिटल एक्सरे और अल्ट्रा साउंड किया गया है जिसमें मुताबिक न तो कोई गोली चंद्रशेखर के पेट के अंदर है न कोई छर्रा। फिलहाल चंद्रशेखर सहारनपुर के जिला अस्पताल में ही भर्ती हैं।
हमले के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है। उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी। हमने यू टर्न ले लिया। हमारी गाड़ी अकेली ही थी, कुल 5 लोग थे। हमारे साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है।