आदित्यनाथ से बोले सुनील शेट्टी- हम सब ड्रग्स नहीं लेते, बॉयकॉट बॉलीवुड ड्रामा बंद करने मोदी से करें बात
Suniel Shetty Asks UP CM Adityanath’s To Stop Boycott Bollywood Drama; Says ‘We Don’t Take Drugs’
मुंबई में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्यनाथ ने बॉलीवुड निर्माताओं, निर्देशकों और अभिनेताओं के साथ बैठक की। ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट इन इंडिया’ के बैनर तले हुई मीटिंग में यूपी में बन रहे फिल्म सिटी और निवेश को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी ने बायकॉट बॉलीवुड (#BoycottBollywood) का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड से बायकॉट टैग हटना जरूरी है।
उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्मी दुनिया की कई हस्तियों ने बैठक की। बैठक के दौरान सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को खत्म करने के लिए योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के सभी लोग ड्रग्स नहीं लेते। गलत काम नहीं करते। हैशटैग बायकॉट बॉलीवुड एक खतरनाक ट्रेंड है जो आपके कहने से रुक सकता है।
सुनील शेट्टी ने कहा कि इंडस्ट्री में कुछ सड़े हुए सेब हो सकते हैं, लेकिन उसके कारण पूरी इंडस्ट्री को सड़ा हुआ नहीं कह सकते। बॉलीवुड के ज्यादातर लोग मेहनत करके लोगों तक अपना काम पहुँचाते हैं। हममें से 99% लोग गलत कामों में लिप्त नहीं होते हैं। हमें इस धारणा को बदलना होगा। आपकी मदद से हैशटैग ‘बायकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड रुक सकता है। अगर आप नेतृत्व करते हैं और पीएम से भी बात करते हैं तो इससे फर्क पड़ेगा।
बैठक में योगी आदित्यनाथ ने फिल्म निर्माताओं और कलाकारों से यूपी फिल्म सिटी में निवेश करने और रुचि लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसमें उनका पूरा सहयोग करेगी। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश में निर्मित होने वाली वेब सीरीज पर 50% तक की सब्सिडी और वेब फिल्मों की लागत पर 25% तक की छूट की दिशा में काम करने जा रही है। साथ ही स्टूडियो और लैब के लिए 25% तक की सब्सिडी उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है।
फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने बैठक के बारे में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि सीएम ने सब्सिडी की बात की जो अच्छा है। इससे नए फिल्म निर्माताओं को सहायता मिलेगी। मधुर भंडारकर ने कहा कि सिंगल विंडो क्लीयरेंस और OTT फिल्म को सब्सिडी देना बड़ी पहल है।
आपको बता दें कि इस बैठक में सुनील शेट्टी, कैलाश खेर, सुभाष घई, जैकी श्राफ, सोनू निगम, रवि किशन, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ,’ बोनी कपूर समेत कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। उन्होंने यूपी फिल्म सिटी को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए।
whyride