राजधानी भोपाल के अलावा मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर आदि जिलों में सोमवार की रात को तेज हवा चलने के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई, इससे फसलों को नुकसान हुआ है।
Sudden rain, hailstorm damage crops in Madhya Pradesh; CM orders survey
मध्यप्रदेश में सोमवार की रात को हुई बारिश और ओलावृष्टि ने कई इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंचाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फसलों के हुए नुकसान का सर्वेक्षण कराने की बात कही है, वहीं कांग्रेस की ओर से भी किसानों को राहत के साथ समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की है।
आपको बता दें, राजधानी भोपाल के अलावा मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर आदि जिलों में सोमवार की रात को तेज हवा चलने के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई, इससे फसलों को नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी चना और गेहूं की फसलें प्रभावित हुई हैं, वहीं आगामी दिनों में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है।
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है, इससे 80 फीसदी किसानों की गेहूं और चने की फसलों को नुकसान हुआ है। पूरे प्रदेश में ही यह स्थिति है, आलू के किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का आलू तीन से चार रुपये किलो बिक रहा है, जबकि सिर्फ बीज ही उन्होंने सात-आठ रुपए किलो लगाया था। सरकार किसानों से बात कर गेहूं का समर्थन मूल्य तीन हजार रुपये क्विंटल तय करना चाहिए।