बाराबंकी: अवसानेश्वर मंदिर में बिजली का तार टूटकर गिरने से मची भगदड़, दो लोगों की मौत, कई घायल

admin

Stampede at Ausaneshwar Mahadev temple in UP’s Barabanki kills two, injures 30

Stampede at Ausaneshwar Mahadev temple in UP's Barabanki kills two, injures 30
Stampede at Ausaneshwar Mahadev temple in UP’s Barabanki kills two, injures 30

सावन के सोमवार को बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे वहां भगदड़ मच गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

Stampede at Ausaneshwar Mahadev temple in UP’s Barabanki kills two, injures 30

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित अवसानेश्वर मंदिर में सोमवार को बंदरों द्वारा तोड़ा गया बिजली का तार गिरने से मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और 32 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सावन के सोमवार को अवसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे वहां टीन शेड में करंट आ गया और लोग घबरा गए। उसने बताया कि इसी से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में कम से कम 32 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से दो की मौत हो गई। बताया गया कि लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुरा गांव निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य 30 वर्षीय श्रद्धालु की त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सीएचसी में कुल 10 घायलों को लाया गया, जिनमें से पांच को हालत गंभीर होने के कारण उच्च स्तरीय केंद्र रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि हैदरगढ़ सीएचसी में 26 घायलों को भर्ती कराया गया जिनमें से एक को गंभीर स्थिति में किसी अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसे के बाद मंदिर परिसर और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की। इस मामले में जांच जारी है। जिलाधिकारी (डीएम) शशांक त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बंदरों ने बिजली का तार तोड़ दिया जिससे तीन शेड में करंट आने से परिसर में भगदड़ मच गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों का सीएचसी एवं जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य है। बाद में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना पुन: शुरू कर दी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड: देवघर में भीषण सड़क हादसा, बस की ट्रक से टक्कर, 18 कांवड़ियों की मौत

18 devotees killed in horrific bus-truck collision in Jharkhand’s Deoghar
18 devotees killed in horrific bus-truck collision in Jharkhand’s Deoghar
error: Content is protected !!