#हादसा | हादसे का शिकार हुई बसों में से एक बस अमरनाथ से हिंगोली जा रही थी। वहीं, दूसरी बस नागपुर से नासिक की ओर जा रही थी। नागपुर से नासिक जा रही बस के ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की और दोनों बसें टकरा गईं।
Six killed, more than 20 injured as two buses collide in Maharashtra’s Buldhana district
महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो यात्री बसों की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है और 21 लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार तड़के करीब 3 बजे नागपुर-मुंबई हाईवे पर मलकापुर के पास हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
दोनों बसों में हुई भीषण टक्कर में कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हायर सेंटर रेफकर कर दिया गया। दोनों बसें निजी ट्रैवल कंपनी की बताई जा रही हैं।
हादसे का शिकार हुई बसों में से एक बस अमरनाथ से हिंगोली जा रही थी। वहीं, दूसरी बस नागपुर से नासिक की ओर जा रही थी। नागपुर से नासिक जा रही बस के ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की और दोनों बसें टकरा गईं।