समारोह की शुरूआत सूर्यगढ़ होटल लेकसाइड से हुई। मेहमानों को झील के किनारे सनसेट पैटियो गार्डन में बैठाया गया था। कियारा के हाथों में सबसे पहले मेहंदी लगाई गई और इसके बाद सिद्धार्थ की बारी आई।
Sidharth-Kiara Wedding: Turmeric applied to Sid-Kiara, wedding rituals begin
बॉलीवुड अभिनेता कियारा-सिड की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। सोमवार को मेहंदी की रस्म बॉलीवुड हस्तियों, विशेष रूप से करण जौहर, जूही चावला, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की उपस्थिति में संपन्न हुई। मेहंदी समारोह के दौरान सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी। इसके साथ ही शादी की रस्में शुरू हो गई है।
समारोह की शुरूआत सूर्यगढ़ होटल लेकसाइड से हुई। मेहमानों को झील के किनारे सनसेट पैटियो गार्डन में बैठाया गया था। कियारा के हाथों में सबसे पहले मेहंदी लगाई गई और इसके बाद सिद्धार्थ की बारी आई।
बाद में दुल्हन की मां जेनेवीव, मौसी सुमिता और नानी वालेरी समेत दोनों परिवारों की महिलाओं ने भी हाथों में मेहंदी लगवाई। जब समारोह चल रहा था, डीजे गणेश ने मेहमानों को जमकर थिरकाया। सिद्धार्थ और कियारा दोनों के परिवारों ने भी इस अवसर पर खूब डांस किया।
जैसे ही शाम होने लगी डीजे गणेश ने संगीत की गति को बढ़ा दिया, और कियारा के रैपर भाई मिशाल आडवाणी, पंजाबी इलेक्ट्रॉनिक लोक कलाकारों हरि और सुखमनी ने मेहमानों का खूब मनोरंजन किया।


