उत्तर प्रदेश: मैनपुरी के कन्हाई गांव में जहरीली चाय पीने से 3 लोगों की मौत, दो गंभीर

MediaIndiaLive

Shocking | There was chaos in Mainpuri, UP, 3 including two innocent people died from the same family after drinking poisonous tea

Shocking | There was chaos in Mainpuri, UP, 3 including two innocent people died from the same family after drinking poisonous tea
Shocking | There was chaos in Mainpuri, UP, 3 including two innocent people died from the same family after drinking poisonous tea

उत्तर प्रदेश: मैनपुरी के कन्हाई गांव में जहरीली चाय पीने से 3 लोगों की मौत, दो गंभीर

Shocking | There was chaos in Mainpuri, UP, 3 including two innocent people died from the same family after drinking poisonous tea

मैनपुरी में भैयादूज के दिन सुबह सुबह चाय पीने से दो मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि भैयादूज की तैयारियों में जुटी महिला ने चायपत्ती की जगह रसोई में रखे कीटनाशक को चाय में मिला दिया था। जिसकी उसे जानकारी भी नहीं थी। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई हैं। घटना औछा थाना क्षेत्र के नगला कन्हाई गांव की है।

यह रामवती है। इनके दो मासूम बच्चों और पिता की मौत हो चुकी है।

नगला कन्हाई गांव निवासी शिवनंदन के यहां सुबह से ही भैयादूज की तैयारियां चल रही थी। सुबह ही शिवनंदन की पत्नी रामवती के पिता रविंद्र भी दामाद के घर आ गए। नाना को देख बच्चे भी उनके साथ बैठे हुए थे। पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार चरण सिंह भी आ गए। सभी बातचीत कर रहे थे। सुबह आठ बज रहे थे।

इसी बीच रामवती सबके लिए सुबह की पहली चाय लेकर आई। सभी चाय पीने लगे। चाय पीते ही सबसे पहले बच्चों की तबियत बिगड़ी। उसके बाद शिवनंदन, रविंद्र और चरण सिंह की तबियत खराब होने लगी। रामवती ने हल्ला मचाना शुरू किया तो गांव वाले सबको लेकर अस्पताल भागे।

बच्चों समेत तीन की हो गई मौत

गांव वाले जब सभी को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने शिवनंदन के दोनों बेटे शिवांक 7 वर्ष और दिव्यांश 5 वर्ष के साथ रामवती के पिता रविंद्र 52 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। जबकि शिवनंदन और रिश्तेदार चरण सिंह की गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

तीन मौतों से बदहवास हो गई है रामवती

अपने मासूम दो बेटों और पिता को खो चुकी रामवती बदहवास हो चुकी है। वह बार बार चिल्लाती है कि “हमने सबको खा लिया, अब जी कर क्या करूंगी” । वह खुद को दोष दे रही है। रिश्तेदारों ने बताया कि भैयादूज की वजह से उसने सुबह सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी थी। अब उसे लग रहा है कि वह अपने बच्चों और पिता के खून से रंगी हुई है। बार बार साड़ी उतारने की कोशिश कर रही है।

रामवती ने व्रत की वजह से चाय नहीं पी थी

भैयादूज की तैयारियों के लिए रामवती आज सुबह 5 बजे ही जग गई थी। सुबह से बच्चों के लिए पकवान आदि बनाने में जुटी थी। साथ ही मिठाइयां वगैरह रख उठा रही थी। चूंकि भैयादूज की वजह से रामवती व्रत थी। उसने चाय नहीं पी थी। दो बच्चों और पिता की मौत के बाद उसका पति भी जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

SP मौके पर पहुंचे, चाय के सैंपल भेजे लैब

सूचना पर थाने की पुलिस समेत एसपी मौके पर पहुंचे। जहरीली चाय के नमूने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर लैब भिजवाए। उसके बाद परिवार के लोगों से जिला अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि सुबह के समय रामवती ने चायपत्ती की जगह धान की फसल में डालने वाली कीटनाशक दवा फोरिट वह धोखे से डाल दिया था। जिससे सभी की हालत गंभीर हो गई।

अस्पताल लाते समय दो बच्चों की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि रामवती के पिता रविंद्र की अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। रामवती के पति शिवनंदन और एक रिश्तेदार की हालत गंभीर है। जिनको चिकित्सकों ने जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।

दो लोगों की हालत गंभीर, गांव में सन्नाटा

फिलहाल एक साथ एक ही घर में हुई तीन मौतों से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिरोजाबाद के रिश्तेदार के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे भी मैनपुरी के लिए निकल पड़े हैं। गांव में चारों तरफ सन्नाटा छा गया। हर शख्स बाकी बचे दो लोगों की सलामती की दुआ कर रहा है।

जमीन में गड़े मिले संदिग्ध पैकेट

पुलिस को मौके से संदिग्ध पाउडर मिला है, पूछताछ के बाद पता चला कि इसी पाउडर के कुछ पैकेट जमीन में दबाए गए हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने फावड़े से खोदकर हरे पैकेट निकाले हैं, उसे जांच के लिये भिजवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देखें वीडियो | टारगेट किलिंग के डर से पलायन कर रहे कश्मीरी पंडित, लेकिन मोदी वस्त्र बदल बदलकर इवेंट रचाने में व्यस्त: कांग्रेस

#WATCH_VIDEO | Kashmiri Pandits fleeing for fear of target killing, but PM Modi busy changing clothes and organizing events: Congress
#WATCH_VIDEO | Kashmiri Pandits fleeing for fear of target killing, but PM Modi busy changing clothes and organizing events: Congress

You May Like

error: Content is protected !!