उप्र में फिर पेशाब कांड, घायल के सिर पर मारी लातें उसके उपर किया पेशाब

MediaIndiaLive

Shameful incident again in Uttar Pradesh, Urinated on the injured person, kicked him on the head, video went viral

Shameful incident again in Uttar Pradesh, Urinated on the injured person, kicked him on the head, video went viral
Shameful incident again in Uttar Pradesh, Urinated on the injured person, kicked him on the head, video went viral

#शर्मनाक | सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Shameful incident again in Uttar Pradesh, Urinated on the injured person, kicked him on the head, video went viral

देश के भाजपा शासित राज्यों से शर्मसार कर देने वाले वीडियो के आने का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश से एक और शर्मनाक वीडियो सामने आया है। आगरा से एक वीडियो सामने आया है, जसमें एक युवक जमीन पर घायल और बेहोश पड़ा है और दूसरा युवक उस पर पेशाब कर रहा है। वीडियो में युवक घायल व्यक्ति के सिर पर लात मारते हुए भी नजर आ रहा है। यही नहीं वीडियो में युवक और उसके दोस्तों को पीड़ित को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि वीडियो करीब तीन-चार महीने पुराना है। पुलिस उपायुक्त (शहर) सूरज कुमार राय ने कहा कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, “वीडियो सामने आने के बाद उस पर पुलिस ने संज्ञान लिया। जांच के बाद पुलिस को पता चला कि इस संबंध में आगरा के किसी भी पुलिस थाने में पीड़ित द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। बाद में यह बात सामने आई कि वीडियो तीन-चार महीने पुराना था और आरोपी युवक की पहचान आदित्य के रूप में की गई है। आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

इससे पहले इसी महीने 9 जुलाई को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक शर्मसार करने देने वाला वीडियो सामने आया था। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दलित के साथ अमानवीय हरकत की गई थी। दलित व्यक्ति बिजली से जुड़ी शिकायत करने पहुंचा था। जहां लाइनमैन ने उसकी जमकर पिटाई की, उसे उठक बैठक करवाया। यही नहीं लाइनमैन ने दलित से अपनी चप्पल भी चटवाई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंड़कंप मच गया था।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और पुरसारी के पास मलबा गिरने से सड़क अवरुद्ध

Uttarakhand | Road near Nandaprayag on Badrinath NH blocked due to debris pile-up
Uttarakhand | Road near Nandaprayag on Badrinath NH blocked due to debris pile-up

You May Like

error: Content is protected !!