#हादसा | मंदिर में जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान शेड के नीचे बारिश और तेज हवा से बचने के लिए करीब 40 लोग खड़े थे, लेकिन तभी अचानक ही एक पेड़ टीन शेड पर आकर गिरा।
Seven killed, 30 injured after tree falls on tin shed in Akola temple
महाराष्ट्र के अकोला में बारिश और तूफान का कहर देखने को मिला है। बारिश और तेज हवा के कारण शाम के लगभग 7 बजे जिले के बालापुर तहसील के पारस गांव में बाबूजी महाराज मंदिर परिसर में टीन के शेड पर एक पुराना पेड़ गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30-40 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बचाव-राहत टीम मौके पर पहुंची।
खबरों के मुताबिक मंदिर में जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान शेड के नीचे बारिश और तेज हवा से बचने के लिए करीब 40 लोग खड़े थे, लेकिन तभी अचानक ही एक पेड़ टीन शेड पर आकर गिरा। जिस वजह से टीन टूट गई और शेड के नीचे खड़े लोगों घायल हो गए।
It’s genuinely very complicated in this active life to listen news on Television, thus I simply use internet for that purpose, and obtain the hottest information.
https://hostalfornetaltea.com/2023/06/01/inscrivezvous-sur-xbet-des-maintenant/ – hostalfornetaltea.com