अडानी Group के अधिकतर शेयरों में लगा लोअर सर्किट, सेंसेक्स 224 अंक चढ़ा, निफ्टी लाल निशान पर बंद

MediaIndiaLive

Sensex, Nifty under pressure as several Adani Group stocks hit lower circuit

Furore in the stock market, Sensex fell 900 points, investors lost Rs 4.25 lakh crore in a day
Sensex, Nifty under pressure as several Adani Group stocks hit lower circuit

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप की लिस्टेड 10 की 10 कंपनियों के शेयर गोते लगा चुके हैं। ग्रुप का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर (करीब 80 खरब रुपया) गिर गया है।

Sensex, Nifty under pressure as several Adani Group stocks hit lower circuit

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। अडानी समूह के शेयर गुरुवार को भी गिरे। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 27 फीसदी की गिरावट के साथ 1565 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पूरे दिन के ट्रेडिंग सेशन में यह 1495 रुपये तक फिसला। यह कंपनी के पिछले 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर है। कंपनी के ज्यादातर शेयरों में लोअर सर्किट लगा।

वहीं निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में मिले-जुले संकेत देखने को मिले। सेंसेक्स 224 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं, अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज बिकवाली से निफ्टी लाल निशान में रहा। निफ्टी 5.90 अंकों की गिरावट के साथ 17610.40 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इस सबके चलते आज शेयर बाजार में निवेशकों को करीब 69 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप की लिस्टेड 10 की 10 कंपनियों के शेयर गोते लगा चुके हैं। ग्रुप का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर (करीब 80 खरब रुपया) गिर गया है। 24 जनवरी की रात जब जब हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आई तो सुबह शेयर बाजार खुलते ही अडानी ग्रुप के शेयरों की जबर्दस्त बिकवाली होने लगी। बाजार बंद होते-होते ग्रुप के शेयर 10 प्रतिशत तक कमजोर हो चुके थे। अगले दिन गुरुवार को गणतंत्र दिवस की शेयर मार्केट की छुट्टी थी। उसके अगले दिन शनिवार को बाजार खुला तो अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। इस दिन ग्रुप को 20 प्रतिशत तक की गिरावट झेलनी पड़ी थी। अगले दिन रविवार को फिर छुट्टी पड़ी। सोमवार को बाजार खुला तो अडानी ग्रुप को झटका लगने का सिलसिला जारी रहा। शेयर बाजार बंद हुआ तो अडानी ग्रुप की 10 में से सात कंपनियों के शेयर पहले से भी ज्यादा लुढ़क चुके थे। मंगलवार को स्थिति थोड़ी सुधरी और ग्रुप के 10 में से सात शेयरों के कारोबार तेजी के साथ बंद हुए। फिर बुधवार देश का बजट था। शेयर बाजार बंपर बढ़त के साथ खुला, लेकिन मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। उधर, अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर फिर से धड़ाम हो चुके थे। फिर गुरुवार को ग्रुप के 10 में से नौ शेयर भारी कमजोरी के साथ बंद हुए। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर तो 26.5 प्रतिशत तक टूट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लाइव सुसाइड करने जा रहे युवक को पुलिस ने बचाया, अमेरिका से फेसबुक हेडक्वार्टर ने भेजा अलर्ट

How Facebook alert from California helped cops foil suicide bid in Ghaziabad
How Facebook alert from California helped cops foil suicide bid in Ghaziabad

You May Like

error: Content is protected !!