रवीश कुमार इन दिनों विदेश में हैं। मां के निधन का समाचार सुनकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है।
Senior journalist Ravish Kumar’s mother passed away
वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार की मां यशोदा पाण्डेय का मंगलवार को निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। रवीश कुमार की मां के निधन का समाचार फैलते ही तमाम लोग उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी एक ट्वीट कर रवीश कुमार की मां के निधन पर शोक जताया है।
अपने ट्वीट में नीतीश कुमार ने लिखा है, ‘वरिष्ठ पत्रकार श्री रवीश कुमार जी की माता जी यशोदा पाण्डेय जी का निधन दुःखद। वे एक सामाजिक और धर्मपरायण महिला थीं। दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है।’
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी रवीश कुमार की मां के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। अपने ट्वीट में भूपेश बघेल ने लिखा है, ‘ वरिष्ठ पत्रकार श्री रवीश कुमार जी की पूज्य माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं समस्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे। ॐ शांति:’
बता दें कि मूल रूप से मोतिहारी (बिहार) के रहने वाले रवीश कुमार इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। कल ही उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो डाली थी, जिसमें बताया था कि वह बेल्जियम की राजधानी ब्रसल्स में हैं।
वहीं, मां के निधन का समाचार सुनने के बाद रवीश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है

whyride