सीमा को फिर ले गई UP ATS, अब प्रेमी सचिन के सामने होगी पूछताछ, खुलेंगे राज़!

MediaIndiaLive

Seema Haider In Big Trouble, Grilled By UP Anti-Terrorist Squad

After film Pak spy! Seema Haider-Sachin Meena get job offers from Gujarat
After film Pak spy! Seema Haider-Sachin Meena get job offers from Gujarat

एटीएस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सीमा हैदर प्यार की आड़ में जासूसी या किसी गलत इरादे से तो भारत में नहीं आई है। कुछ ऐसे सवाल के जवाब एटीएस हासिल करने का प्रयास कर रही है।

Seema Haider In Big Trouble, Grilled By UP Anti-Terrorist Squad

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। यूपी एटीएस की टीम सोमवार के बाद आज सुबह एक बार फिर से नोएडा में सीमा हैदर के प्रेमी सचिन के घर पहुंची और सीमा को अपने साथ ले गई। इससे पहले एटीएस सीमा हैदर, सचिन मीणा से सोमवार को पूछताछ की थी। हालांकि सीमा और सचिन को पूछताछ के बाद एटीएस की टीम देर रात उसके घर पर छोड़कर चली गई थी। खबरों की मानें तो दोनों से आमने सामने पूछताछ होगी।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी, हो सकती है गिरफ्तार
सोमवार को हिरासत में लेने के बाद सीमा हैदर से छह घंटे तक पूछताछ हुई थी। अवैध तरीके से अपने बच्‍चों के साथ भारती पहुंची सीमा हैदर और सचिन से नोएडा स्थित एंटी टेररिस्ट स्‍क्‍वाड के दफ्तर में घंटों पूछताछ की गई। जांच एजेंसी ने उनके पासपोर्ट, उसके बच्चों के पासपोर्ट के बारे में जानकारी जुटाई। सीमा हैदर और सचिन की पहली मुलाकात से लेकर पब-जी ग्रुप में दूसरे लड़कों के भी बारे में पूछताछ हुई। सचिन और सीमा नेपाल में 7 दिन रहे, उस दौरान वो नेपाल में कहां कहां गए और किन लोगों से मिले इसके बारे में पूछताछ हुई।

एटीएस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सीमा हैदर प्यार की आड़ में जासूसी या किसी गलत इरादे से तो भारत में नहीं आई है। कुछ ऐसे सवाल के जवाब एटीएस हासिल करने का प्रयास कर रही है। हाल ही में दिल्ली से आईबी की टीम जिले में पहुंची थी और टीम ने सीमा हैदर के बारे में जांच पड़ताल की।

खबरों के मुताबिक, आईबी के इनपुट के बाद ही एटीएस ने सीमा हैदर से पूछताछ शुरू की। सीमा एजेंसियों को न केवल सीमा हैदर के भाई के पाकिस्तान आर्मी में होने बल्कि उसके चाचा के भी आर्मी में सूबेदार होने की जानकारी मिली है। इसके अलावा एक अधिकारी ने यह भी बताया कि एटीएस डिलीट किए गए चैट रिकवर करने पर संदिग्ध बातचीत, सेटेलाइट फोन इस्तेमाल की आशंका पर भी पूछताछ कर सकती है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी का निधन

Oommen Chandy dies at 79: Condolences pour in on Twitter for former Kerala CM
Oommen Chandy dies at 79: Condolences pour in on Twitter for former Kerala CM

You May Like

error: Content is protected !!