शख्स जबरदस्ती बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आगे जा रहा था। वहीं शख्स को हिरासत में लेने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Security Lapse During Bihar Chief Minister Nitish Kumar’s speech
बिहार में सीएम नीतीश कुमार के भाषण के दौरान एक शख्स ने उनकी सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने शख्स को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि शख्स जबरदस्ती सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आगे जा रहा था। वहीं शख्स को हिरासत में लेने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
इससे पहले जून के महीने में मॉर्निंग वॉक के दौरान उनका सुरक्षा घेरा तोड़कर दो बाइक सवार उन तक पहुंच गए थे। दोनों बाइक सवार बेहद तेजी से आए थे, जिससे मुख्यमंत्री को उनकी बाइक से टक्कर लगने से बाल-बाल बची थी। मुख्यमंत्री ने तेजी से फुटपाथ पर चढ़कर खुद को बाइकर्स से बचा लिया था।
पिछले साल मार्च में भी पटना के बख्तियारपुर इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने पीछे से सीएम के बेहद करीब पहुंचकर उन्हें मुक्का मार दिया था।