अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग में इस्तेमाल की गई बाइक 2 अप्रैल 2024 को खरीदी गई थी

admin

‘Salman Khan House Firing Suspects Came To Mumbai In March, Bought Bike For Rs 24k’: Police Retrace Their Steps

मुंबई में 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर फायरिंग की घटना में इस्तेमाल की गई बाइक 2 अप्रैल 2024 को खरीदी गई थी।

‘Salman Khan House Firing Suspects Came To Mumbai In March, Bought Bike For Rs 24k’: Police Retrace Their Steps

मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर कथित तौर पर गोलीबारी करने वाले दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. बिहार के पश्चिम चंपारन के निवासियों विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) को सोमवार देर रात गुजरात के कच्छ जिले के माता नो माध गांव से गिरफ्तार किया गया. पुलिस जांच के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई के दोनों शूटर फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan House Firing Case) को उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस में ही शूट करने वाले थे. ऐसा करने के लिए उन्होंने पनवेल में किराए पर मकान भी लिया था.

दोनों शूटर एक महीने से पनवेल में रुके हुए थे. करीब एक महीने तक इंतजार के बाद भी जब सलमान अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस पर नहीं गए, तब आरोपियों ने बांद्रा निवास स्थान पर फायरिंग करने की योजना बनाई. उन्होंने फायरिंग के बाद भागने के लिए रायगढ़ जिले के पेण से सेकंड हैंड खरीदी गई बाइक का इस्तेमाल किया था.

जिस घर में ये दोनों आरोपी किराए पर रुके हुए थे, उस घर की मालिक ने कहा कि उन्होंने नहीं पता था कि ये क्या काम करते हैं. हमारी उनसे कोई बातचीत नहीं होती थी. पुलिस यहां आई थी और पूछताछ की थी.

मास्टर माइंड का पता लगा रही है पुलिस

पुलिस ने एक कोर्ट में बताया कि इस साजिश के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन हो सकते हैं. आरोपियों को बाइक और हथियार किसने मुहैया कराया इस की जांच करनी है. इनका बिहार और गुजरात से भी कनेक्शन है. इसका मास्टर माइंड कौन है इसकी जांच भी की जा रही है.

पुलिस के अनुसार अभी हथियार रिकवर करने हैं. जांच का दायरा हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार और गुजरात तक फैला है. पुलिस ने कार्ट में अनमोल बिश्नोई के फेसबुक का भी जिक्र किया. साथ में सलमान खान के ऊपर हुए पुराने हमलों का भी जिक्र किया है. पुलिस ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के एंगल से भी इस मामले की जांच की जा रही है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि सागर पाल ने सलमान के घर पर गोली चलाई थी. सागर पाल काम के सिलसिले में पहले हरियाणा गया था और वहां पर बिश्नोई गैंग से संपर्क में आया था. बाद में काम के सिलसिले में विक्की गुप्ता भी हरियाणा गया जहां सागर पाल की विकी से मुलाकात हुई. सागर पाल ने ही विकी को बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों से मुलाकात कराई थी.

सलमान के अपार्टमेंट के बाहर हुई थी गोलीबारी

बता दें कि सलमान खान के बांद्रा, गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो लोगों ने रविवार सुबह करीब पांच बजे चार गोलियां चलाईं और मौके से भाग निकले. आरोपी गिरजाघर के पास मोटरसाइकिल छोड़कर कुछ दूर तक पैदल चले और बांद्रा रेलवे स्टेशन के लिए एक ऑटोरिक्शा लिया. आरोपी बोरीवली की ओर जाने वाली एक ट्रेन में चढ़े, लेकिन सांताक्रूज रेलवे स्टेशन पर उतर गए और वहां से बाहर निकल गए.

पुलिस जांच में सामने आया था कि लावारिस छोड़ी गई मोटरसाइकिल पनवेल में रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी. अपराध शाखा की एक टीम ने वहां पहुंचकर वाहन मालिक और दो अन्य लोगों से पूछताछ की. गहन जांच के बाद पुलिन ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.

बिश्नोई गैंग ने दी है मारने की धमकी

बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को जान से मारने की भी धमकी कई बार दी गई है. अभिनेता के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक धमकी भरा लेटर भी मिला था, जिसमें सलमान खान को जान से मारने की बात कही गई थी.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गाजा में 10,000 फ़िलिस्तीनी महिलाओं की हुई मौत, 19,000 बच्चे हुए अनाथ: UN

More than 10,000 women have died in Gaza since the start of the war, leaving 19,000 children orphaned - says UN
More than 10,000 women have died in Gaza since the start of the war, leaving 19,000 children orphaned - says UN

You May Like

error: Content is protected !!