
दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी:शंटिंग के दौरान हुआ हादसा, इमरान मसूद बोले- रेल मंत्री अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते हैं
Saharanpur, UP: A coach of a passenger train derailed while it was moving towards the yard
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम पर रविवार दोपहर दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। station अधीक्षक के अवकाश पर होने के कारण कार्यवाहक अधीक्षक एवं आरपीएफ पुलिस निरीक्षक मोहित त्यागी ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन खाली थी और धुलाई के लिए जा रही थी, इसी दौरान उसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरे डिब्बे को सही करने का काम शुरू कर दिया।
दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे Saharanpur के कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने इस घटना पर गहरा रोष जताया। उन्होंने कहा कि संसद के चालू सत्र के दौरान रेलवे के कई हादसे हुए है और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव अपनी पीठ थपथपाने में लगे है। जिस तरह से आए दिन ट्रेनें बेपटरी हो रही है उससे यात्री ट्रेनों में बैठने से डरने लगे हैं।
बस्तर एक्सप्रेस के एक कोच में सुबह करीब 10 बजे आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन विशाखापत्तनम स्टेशन यार्ड में सफाई के लिए खड़ी थी। एक कोच में मामूली आग लगने की घटना पर तुरंत काबू पा लिया गया। यह खाली कोच था। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई अन्य कोच प्रभावित नहीं हुआ।