दिल्ली से रुड़की लौट रहे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का हुआ एक्सीडेंट

MediaIndiaLive

Rishabh Pant accident news: Cricketer admitted to hospital in Roorkee after car hits divider

Rishabh Pant accident news: Cricketer admitted to hospital in Roorkee after car hits divider
Rishabh Pant accident news: Cricketer admitted to hospital in Roorkee after car hits divider

डॉक्‍टरों के अनुसार, ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है। सक्षम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से दिल्ली रेफर किया जा रहा है। वहां, उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

Rishabh Pant accident news: Cricketer admitted to hospital in Roorkee after car hits divider

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादस उस समय हुआ जब पंत दिल्‍ली से अपने घर रुड़की लौट रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास मोड़ पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें दिल्‍ली रेफर किया गया है।

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हादसे का शिकार, गंभीर हालत में पंत अस्पताल में भर्ती, दिल्ली से लौट रहे थे रुड़की

डॉक्‍टरों के अनुसार, ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है। सक्षम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से दिल्ली रेफर किया जा रहा है। वहां, उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

प्रत्‍यक्षदशिर्यों के अनुसार, ऋषभ पंत की कार रेलिंग से जा टकराई। इसके बाद कार में आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया गया। हादसे गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह ऋषभ पंत कार से दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे। रुड़की में ऋषभ पंत का घर है। नारसन कस्बे में उनकी कार बेकाबू होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तमिलनाडु: नमक्कल में पटाखा दुकान में आग लगने से ३ महिलाओं सहित चार की मौत

Tamil Nadu | Four people, including 3 woman, were killed when firecrackers stored in a house exploded in Namakkal.
Tamil Nadu | Four people, including 3 woman, were killed when firecrackers stored in a house exploded in Namakkal.

You May Like

error: Content is protected !!