नहीं रहे महाभारत के ‘शकुनी’, गूफी पेंटल ने 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

MediaIndiaLive

RIP Gufi Paintal | Mahabharat’s Shakuni Mama Passes Away At The Age Of 78

RIP Gufi Paintal | Mahabharat’s Shakuni Mama Passes Away At The Age Of 78
RIP Gufi Paintal | Mahabharat’s Shakuni Mama Passes Away At The Age Of 78

महाभारत में शकुनि की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का निधन हो गया है। वह 78 साल के थे। वह बीते कई दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे। पेंटल के साथी कलाकार सुरेंद्र पाल ने उनके निधन की पुष्टि की।

RIP Gufi Paintal | Mahabharat’s Shakuni Mama Passes Away At The Age Of 78

मुंबई: ऐसा लग रहा है कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को किसी की बुरी नजर लग गई है। हाल ही में आदित्य सिंह राजपूत से लेकर वैभवी उपाध्याय सहित कई स्टार्स की अलग-अलग कारणों से हुई मौत ने सभी को झटका दिया था। बीती रात, 4 जून को दिग्गज एक्ट्रेस सुलोचना ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं, मलयालम एक्टर कोल्लम सुधी की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। इसी बीच खबर आ रही है कि महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभागने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का निधन हो गया। उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि गुफी पेंटल ने 78 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

मिल जानकारी के अनुसार पिछले काफी टाइम से उनकी सेहत खराब चल रही थी। अब इसी बीच गूफी पेंटल के भतीजे हितेन ने एक मीडिया संस्थान को जानकारी देते हुए बताया कि उम्र संबंधी कई बीमारियों जूझ रहे गूफी पेंटल का हृदय गति रुक जाने से हुआ निधन हुआ है। अब यह खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस समेत सिनेमा जगत के कई सितारे अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बता दें कि बीआर चोपड़ा के मशहूर ऐतिहासिक शो ‘महाभारत’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस शो के हर किरदार ने फैंस के दिल में अपनी बेहद अहम जगह बनाई थी। इन कलाकारों में गूफी पेंटल का नाम भी शामिल है। गूफी पेंटल ने शो में शकुनि मामा का किरदार निभाया था। आज भी जब भी शकुनि मामा के अभिनय की बात की जाती है, उसमें गूफी पेंटल का नाम जरूर लिया जाता है, लेकिन अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि अब अभिनेता हमारे बीच नहीं रहे।

आपको बता दें कि गूफी पेंटल का अंतिम संस्कार शाम को चार बजे किया जाएगा। उम्मीद है कि सिनेमा जगत के कई दिग्गज और बड़े सितारे उनकी इस अंतिम यात्रा में शामिल होंगे। गूफी के जाने से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। गूफी के करियर की बात करें तो एक्टर 1980 के दशक में हिंदी फिल्मों के अलावा कुछ टीवी धारावाहिकों में नजर आए थे। बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो इंजीनियर थे। गूफी को पहचान बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत से मिली। इस शो में उन्होंने शकुनि मामा का किरदार निभाया था।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पहलवानों ने रेलवे की ड्यूटी ज्वाइन की, प्रदर्शन छोड़ा, साक्षी ने किया खंडन

Wrestlers join railway duty, Sakshi denies reports of withdrawing from protest,
Wrestlers join railway duty, Sakshi denies reports of withdrawing from protest,

You May Like

error: Content is protected !!