डीडीए की कार्रवाई पर रैट माइनर वकील हसन ने कहा है कि उन्होंने सरकार से इनाम के रूप में अपना यह घर ही मांगा था, लेकिन दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने बिना कोई नोटिस दिए ही उनके घर को गिरा दिया।
‘Rescued 41, in return got this’: DDA demolishes house of rat-hole miner who saved 41 from collapsed Uttarkashi tunnel
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुंग में कुछ महीने पहले 41 मजदूर फंस गए थे। इन मजदूरों को निकालने में रैट माइनर्स की टीम ने बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्हीं रैट माइनर्स में से एक वकील हसन, जो दिल्ली के रहने वाले हैं। खजूरी खास के श्रीराम कॉलोनी में वकील हसन के घर पर डीडीए ने बुलडोजर चला दिया है।
रैट माइनर वकील हसन के घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया है। डीडीए की कार्रवाई पर वकील हसन ने कहा कि उन्होंने सरकार से इनाम के रूप में अपना यह घर ही मांगा था, लेकिन दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने बिना कोई नोटिस दिए ही उनके घर को गिरा दिया।
कार्रवाई पर डीडीए की प्रतिक्रिया भी आ गई है। डीडीए ने कहा कि ध्वस्तीकरण अभियान उस जमीन पर चलाया गया है जो डीडीए के प्लांड डेवलमेंट लैंड का हिस्सा थी। डीडीए के अनुसार, 28 फरवरी को खजूरी गांव में डीडीए की जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इसी दौरान रैट माइनर वकील हसन के घर पर बुलडोजर चला दिया गया।