महंगे होंगे होम और कार लोन, RBI ने फिर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

MediaIndiaLive

रेपो रेट 5.90% से बढ़कर 6.25% हो गई

रेपो रेट 5.90% से बढ़कर 6.25% हो गई
रेपो रेट 5.90% से बढ़कर 6.25% हो गई

मई से सितंबर के बीच लगातार तीन बार 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। उससे पहले अप्रैल में 40 बेसिस प्वाइंट इजाफा देखने को मिला था.

Monetary Policy Committee meeting met on 5th,6th & 7th Dec, based on an assessment of macroeconomic situation & its outlook, MPC decided by a majority of 5 members out of 6 to increase policy reported by 35 basis points to 6.25% with immediate effect: RBI Governor Shaktikanta Das

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी (RBI MPC Meet) की बैठक में लगातार 5वीं बार नीतिगत ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. एमपीसी मेंबर्स ने इस बार नीतिगम दरों (RBI Policy Rates) में 35 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है, जिसके बाद रेपो रेट (RBI Repo Rate Hike) 6.25 फीसदी पर आ गई हैं. 35 बेसिस प्वाइंट के लिए 6 में से 5 मेंबर्स ने वोट किया. इस साल आरबीआई 2.25 फीसदी तक ब्याज दरों में इजाफा कर चुका है.

स्टैंडिंग डिपोजिट रेट और मार्जिनल स्टैंडिंग रेट में भी 35 आधार अंकों का इजाफा किया गया है जिसके बाद दोनों बढ़कर 6 फीसदी और 6.5 फीसदी हो गई है. आरबीआई गवर्नर के अनुसार अगले 12 महीनों में महंगाई 4 फीसदी से ऊपर रहने की उम्मीद है. जहां एक ओर आरबीआई एमपीसी ने मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी अनुमान को कम कर दिया है. वहीं दूसरी ओर महंगाई के अनुमान में कोई छेड़छाड़ नहीं की है.

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 के लिए जीडीपी विकास दर का अनुमान कम होकर 4.4 फीसदी हो गया. जनवरी-मार्च 2023 के लिए जीडीपी विकास दर का अनुमान कम होकर 4.2 फीसदी हो गया. वित्त वर्ष 2023 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 7 फीसदी से घटकर 6.8 फीसदी हो गया.

RBI गवर्नर ने महंगाई के अनुमान पर बाते करते हुए कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 के लिए सीपीआई महंगाई का अनुमान 6.5 फीसदी से बढ़कर 6.6 फीसदी किया गया है. जनवरी-मार्च 2023 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति का अनुमान 5.8 फीसदी से बढ़कर 5.9 फीसदी हो गया. अप्रैल-जून 2023 के लिए सीपीआई महंगाई अनुमान 5.0 फीसदी पर बरकरार रहा. जुलाई-सितंबर 2023 में CPI मुद्रास्फीति 5.4 फीसदी पर देखी गई. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास कहा कि इस वित्त वर्ष में CPI महंगाई 6.7 फीसदी पर बरकरार रह सकती है.

मई से सितंबर के बीच लगातार तीन बार 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है. उससे पहले अप्रैल में 40 बेसिस प्वाइंट इजाफा देखने को मिला था. वास्तव में खुदरा महंगाई के तीन महीने के निचले स्तर पर आने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि ब्याज दरों में ज्यादा इजाफा देखने को नहीं मिलेगा.

आपको बता दें कि देश में रिटेल महंगाई 6.77 फीसदी पर आ गई है. जिसकी वजह से रेपो रेट में कम इजाफा किया गया है. इससे पहले अमेरिकी फेड ने भी महंगाई पर काबू पाने के लिए लगातार 75 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर रहा है. इस बार जो अमेरिकी आंकड़ें देखने को मिले हैं अंदाजा लगाया रहा है कि यूएस फेड फिर से 75 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर सकता है.

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के सर्वेक्षणों से पता चलता है कि उपभोक्ता विश्वास में और सुधार हुआ है. मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म आउटलुक को लेकर आशावादी हैं. नवंबर में भारत के लिए विनिर्माण, सेवा पीएमआई दुनिया में सबसे ज्यादा देखने को मिली है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास कि हम महंगाई पर अर्जुन की तरह नजर रखेंगे और कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे. हमारे स्टेप्स तेज होंगे. उन्होंने कहा कि अगले 12 महीनों में महंगाई 4 फीसदी से ऊपर रहने की उम्मीद है.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ​कहा कि एफडीआई प्रवाह अप्रैल से अक्टूबर 2022 में बढ़कर 22.7 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 21.3 अरब डॉलर था. वहीं दूसरी ओर अप्रैल-अक्टूबर के दौरान भारतीय रुपये में वास्तविक रूप से 3.2% की वृद्धि हुई है, जबकि अन्य प्रमुख मुद्राओं में गिरावट आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वीडियो | ग्राम प्रधान ने प्रेमी जोड़े से थूक चटवाया, कमरे में बंद कर पीटा

#WATCH_VIDEO UP Crime | Gram Pradhan did shameful act in Ghazipur, lover couple got spit, beaten with pipe, video viral
#WATCH_VIDEO UP Crime | Gram Pradhan did shameful act in Ghazipur, lover couple got spit, beaten with pipe, video viral

You May Like

error: Content is protected !!