रामदेव ने कहा कि देश के पहलवानों का जंतर मंतर पर बैठना और कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगना यह बहुत ही शर्मनाक बात है। उन्होंने कहा कि वह रोज मुंह उठाकर बार-बार मां-बहन-बेटियों के लिए बकवास करता है यह बहुत ही निंदनीय कुकृत्य और पाप है।
Ramdev comes out in support of protesting wrestlers, says Brij Bhushan must be put behind bars
यौन उत्पीड़न के आरोप झेल रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर योग गुरु बाबा रामदेव ने जमकर हमला बोला है। रामदेव बाबा ने पहलवानों के धरना-प्रदर्शन को समर्थन करते हुए कहा कि बृजभूषण शरण सिंह की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।
रामदेव ने कहा कि देश के पहलवानों का जंतर मंतर पर बैठना और कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगना यह बहुत ही शर्मनाक बात है। रामदेव बाबा ने कहा कि वह रोज मुंह उठाकर बार-बार मां-बहन-बेटियों के लिए बकवास करता है यह बहुत ही निंदनीय कुकृत्य और पाप है। ऐसे लोगों को तुरंत जेल भेजना चाहिए।
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवानों ने 28 मई को नई संसद के बाहर धरना प्रदर्शन करने वाले हैं। वहीं महिला रेसलर्स साक्षी मलिक ने जानकारी देते हुए कहा था वो 28 मई को नई संसद के बाह महिला महापंचायत करेंगी। इसमें शामिल होने के लिए सिंधु बॉर्डर, टिकरी, गाजीपुर बॉर्डर से समर्थक आएंगे।