राजस्थान की नंदिनी गुप्ता ने पहना फेमिना मिस इंडिया 2023 का ताज

MediaIndiaLive

Rajasthan’s Nandini Gupta crowned Femina Miss India 2023

Rajasthan's Nandini Gupta crowned Femina Miss India 2023
Rajasthan’s Nandini Gupta crowned Femina Miss India 2023

59वें फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में राजस्थान के कोटा की 19 साल की नंदिनी गुप्ता ने खिताब अपने नाम किया है. नंदिनी कोटा के पुरानी सब्जी मंडी इलाके की रहने वाली हैं और उनके पिता वहीं एक किसान हैं

Rajasthan’s Nandini Gupta crowned Femina Miss India 2023

मुंबई में हुए 59वें फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में इस बार राजस्थान का सिक्का चला है जहां कोटा की रहने वाली 19 साल की नंदिनी गुप्ता ने मिस इंडिया 2023 का ताज पहना है. नंदिनी ने मिस इंडिया के पेजेंट में अपनी ब्यूटी विद ब्रेन का शानदार नजराना पेश किया जिसके बाद श्रेया पूंजा और स्ट्रैल थौनाओजम लुवांग दूसरे और तीसरे स्थान पर रही. नंदिनी को जीतने के बाद मिस इंडिया 2022 सिनी शेट्टी ने ताज पहनाया. अब नंदिनी मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगी. जानकारी के मुताबिक नंदिनी का परिवार कोटा शहर के पुरानी सब्जी मंडी इलाके में रहता है और वह अभी मुंबई में बिजनेस मैनेजमेंट करती है.

वहीं मिस इंडिया का ताज अपने नाम करने के बाद नंदिनी ने कहा कि जिंदगी में हर पड़ाव पर कई तरह की कठिनाइयां और परेशानियांं आपके सामने आती है लेकिन इन तमाम चुनौतियों से पार पाते हुए लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना पड़ता है. आइए जानते हैं कि नंदिनी के कैसे मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और उनका पारिवारिक बैकग्राउंड क्या है.

नंदिनी के पिता करते हैं किसानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता किसानी करते हैं. जानकारी के मुताबिक वह कोटा के सांगोद इलाके के भांडाहेडा में खेती करते हैं. वहीं नंदिनी की माता एक गृहिणी हैं. बता दें कि नंदिनी का पूरा परिवार अभी कोटा के पुरानी सब्जी मंडी इलाके में ही रहता है. वहीं नंदिनी की छोटी बहन 9वीं क्लास में पढ़ रही है.

बचपन से ही करने लगी थी मॉडलिंग

वहीं नंदिनी के खिताब जीतने के बाद उनके पिता सुमित गुप्ता का कहना है कि नंदिनी को बचपन से ही मॉडलिंग के लिए लगाव था और वह टीवी में मॉडलिंग शो देखकर मॉडल्स की तरह घर में चलती थी. वहीं नंदिनी के पिता ने बताया कि नंदिनी बचपन में 4 साल की उम्र से ही घर में कैटवॉक करने से लेकर मेकअप करती थी.

वहीं पिता ने कहा कि 9वीं क्लास में आने के बाद नंदिनी ने मॉडलिंग करने के बारे में पिता से कहा. हालांकि नंदिनी ने मॉडलिंग को लेकर किसी भी तरह की कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी और वह अपने घर पर टीवी शो देखकर प्रैक्टिस करती थी. बता दें कि नंदिनी वर्तमान में सेकेंड ईयर की छात्रा हैं जहां वह मुंबई में एक कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट कर रही हैं.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'अतीक के हत्यारों का भी ना हो जाए एनकाउंटर, ताकि राज दफन हो जाए' - मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल

Mukhtar Ansari’s brother Afzal made a big statement on the murder of Atiq Ahmed, … there should be no encounter?
Mukhtar Ansari’s brother Afzal made a big statement on the murder of Atiq Ahmed, … there should be no encounter?
error: Content is protected !!