राजस्थान में सात IAS और 30 IPS अधिकारियों के तबादले का आधिकारिक आदेश जारी किया गया है
Rajasthan | Seven IAS, 30 IPS officers transferred
जयपुर: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राजस्थान में IAS-IPS अधिकारियों का बड़ा फेरबदल हुआ है। जिसमें इस प्रक्रिया में राजस्थान के कार्मिक विभाग (DOP) ने भारतीय पुलिस सेवा के (IPS Transfer) 30 अधिकारियों के तबादलों के आदेश शुक्रवार सुबह जारी किए है। इसके अलावा तीन अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार जारी किया है।
जाने किन अधिकारियों का किया फेरबदल
जिसमें राजीव कुमार शर्मा को महानिदेशक पुलिस कम-निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी से महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, आर.ए.सी.एवं राज्य आपदा राहत बल जयपुर, जंगा श्रीनिवास राव को महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण जयपुर से महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण, कम्यूनिटी पाॅलिसिंग एंव मानवाधिकारी, राजस्थान जयपुर, डा.रविप्रकाश मेहरड़ा को महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स एंड साईबर क्राईम, राजस्थान जयपुर से महानिदेशक पुलिस , ए.सी.आर.बी. एंव साईबर क्राईम एवं तकनीकी सेवाएं राजस्थान जयपुर तबादला किया गया है।