स्कूल हादसे के बाद झालावाड़ में फूटा लोगों का गुस्सा, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, आगजनी

admin

Rajasthan: Locals clash with police over Jhalawar school roof collapse incident

Rajasthan: Locals clash with police over Jhalawar school roof collapse incident
Rajasthan: Locals clash with police over Jhalawar school roof collapse incident

राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए गांव वालों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Rajasthan: Locals clash with police over Jhalawar school roof collapse incident

राजस्थान के झालावाड़ जिले में कल सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां पिपलोदी गांव के सरकारी स्कूल की छत भर-भराकर बच्चों के ऊपर गिर गई। छत के मलबे में दबने से 7 बच्चों की मौत हो गई और 34 बच्चे घायल है। हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई है। इस दौरान हादसे की जानकरी लेने के लिए अधिकारी गांव में पहुंचे तो परिजनों का गुस्सा भड़क गया। गांव के लोगों ने पुलिस की गाड़ी में तोडफोड़, आगजनी और सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया।

भजनलाल ने किया दुख व्यक्त

राजस्थान के झालावाड़ में हुए दर्दनाक हादसे में राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि इस घटना में मासूम बच्चों की मौत से दुखी हूँ। राजस्थान सरकार इस घटना से पीड़ित परिवारों के साथ है। घायलों को बेहतर उपचार के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ऐसी कोई घटना दोबारा न हो इसके लिए जांच की जाएगी।

झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में विद्यालय भवन की छत गिरने से हुए हृदयविदारक हादसे में दिवंगत मासूम बच्चों को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मौन धारण कर, श्रद्धांजलि अर्पित की।

मृतक छात्र के परिवार को मुआवजा

राजस्थान सरकार ने प्रत्येक मृतक छात्र के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी ऐलान किया है। जर्जर हालात में स्कूल को दोबारा बनाने और नए कक्षाओं का नाम मलबे में दबे बच्चों की याद में रखा जाएगा।

छत गिरने का कारण

जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार सुबह स्कूल शुरू होने के कुछ देर बाद करीब 8:30 बजे हुआ। यह स्कूल काफी पुराना है। पिछले कुछ दिनों में इलाके में भारी बारिश हुई थी। इसके बाद से स्कूल की इमारत में सीलन आ गई थी। आज सुबह बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान एक कक्षा की छत अचानक गिर गई। इससे वहां बैठे बच्चे उसमें दब गए। हादसा होते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

6 dead, several injured following stampede at Mansa Devi Temple in Haridwar, Uttarakhand
6 dead, several injured following stampede at Mansa Devi Temple in Haridwar, Uttarakhand

You May Like

error: Content is protected !!