डॉक्टरों के मुताबिक 10 लाख प्रसवों में से एक ही मामला ऐसा होता है जब चार शिशु एक साथ जन्म लेते हों, कई केस में तो चार बच्चों में से एक या दो की मौत तक हो जाती है लेकिन इस केस में चारों शिशु स्वस्थ हैं।
Rajasthan | Child happiness was not found even after 4 years of marriage, woman gave birth to 4 children
कहते हैं ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है राजस्थान में, यहां एक महिला की शादी के चार साल तक कोई बच्चा नहीं हुआ। लेकिन अब एक साथ उस महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें दो लड़के और दो लड़कियां है। महिला की चार साल पहले शादी हुई थी लेकिन भगवान ने उसकी गोद अब भरी वो भी एक साथ चार बच्चों से। एक साथ चार बच्चे होने पर परिवार में खुशी का माहौल है।
आयुष्मान अस्पताल की डॉ. शालिनी अग्रवाल ने बताया कि वजीरपुरा निवासी किरण कंवर (28) को रविवार रात 2 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उसके परिजन अस्पताल लेकर आए।सुबह करीब छह बजे महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया।
अग्रवाल के मुताबिक, तीन नवजातों का वजन 1 किलो 350 ग्राम है, जबकि चौथे का वजन 1 किलो 650 ग्राम है। उन्होंने कहा, “इन बच्चों को स्पेशल मॉनिटरिंग की जरूरत है। 1 किलो 350 ग्राम वजन वाले तीन बच्चों को सुरक्षा के लिए जनाना अस्पताल रेफर किया गया है। चौथे को उसकी मां के साथ रखा गया है।”
डॉक्टरों के मुताबिक 10 लाख प्रसवों में से एक ही मामला ऐसा होता है जब चार शिशु एक साथ जन्म लेते हों, कई केस में तो चार बच्चों में से एक या दो की मौत तक हो जाती है लेकिन इस केस में चारों शिशु स्वस्थ हैं।