राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है।
Rahul Gandhi seen in rider look in Ladakh, reached Pangong lake by bike, will spend night in camp
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लद्दाख में बाइक राइडिंग करते दिखे। राइडर लुक में नजर आ रहे राहुल गांधी पैंगोंग लेक तक बाइक चलाकर पहुंचे। यहां वह एक टूरिस्ट कैंप में रात गुजारेंगे। आपको बता दें, राहुल गांधी ने शुक्रवार को लद्दाख की अपनी पहली यात्रा के दौरान, लेह में 500 से ज्यादा युवाओं के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किया।
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है। राहुल गांधी शुक्रवार को कारगिल मेमोरियल पहुंचे थे। उन्होंने स्थानीय युवाओं के साथ एक लेह में फुटबॉल मैच भी देखा था।