रांची में राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन की पत्नी से की मुलाकात, न्याय की लड़ाई में सथ देने का किया वादा

admin

Rahul Gandhi meets Hemant Soren’s wife in Ranchi

Rahul Gandhi meets Hemant Soren's wife in Ranchi
Rahul Gandhi meets Hemant Soren’s wife in Ranchi

कांग्रेस के मुताबिक राहुल गांधी ने कल्पना सोरेन को भरोसा देते हुए कहा कि हम सब एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे और जनता की आवाज बुलंद करेंगे। राहुल गांधी ने उनसे कहा कि हम पूरी मजबूती के साथ हेमंत सोरेन के साथ खड़े रहेंगे।

Rahul Gandhi meets Hemant Soren’s wife in Ranchi

इन दिनों झारखंड से गुजर रही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सोमवार को रांची पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी पूर्व सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की और उन्हें लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिया।

कल्पना सोरेन ने अपने आवास पर बुके देकर राहुल गांधी का स्वागत किया। वह करीब 10 मिनट तक उनके आवास पर रुके। इस दौरान कल्पना सोरेन ने राहुल गांधी से कहा कि एक साजिश के तहत उनके पति को गिरफ्तार किया गया है। हम परेशान जरूर हैं, लेकिन, हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

कांग्रेस पार्टी के मुताबिक राहुल गांधी ने कल्पना सोरेन को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम सभी एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे और जनता की आवाज बुलंद करेंगे। राहुल गांधी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि न्याय की हर लड़ाई साथ लड़ी जाएगी और हम पूरी मजबूती के साथ हेमंत सोरेन के साथ खड़े रहेंगे।

गौरतलब है कि कल्पना सोरेन ने अब तक खुद को राजनीति से दूर रखा है, लेकिन, हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उनके खुलकर मैदान में आने की संभावना जताई जा रही है। हेमंत के जेल जाने से पहले उनकी गिरफ्तारी की अटकलों के बीच कल्पना सोरेन को सीएम बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन ऐन समय पर हेमंत सोरेन ने बड़ा दांव खेलते हुए चंपई सोरेन को कुर्सी दे दी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अपने बच्चों के साथ मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं: सुष्मिता सेन

Sushmita Sen | "Had my share of ups and downs with my children"
Sushmita Sen | "Had my share of ups and downs with my children"

You May Like

error: Content is protected !!