पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमलोह में घर-घर राशन योजना का शुभारंभ किया
Punjab: Kejriwal and Bhagwant Mann launch door-to-door ration scheme in Amloh
पंजाब सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘घर घर राशन’ आज से शुरू हो गई है. एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी पंजाब राज्य के खन्ना इलाके में है. खन्ना से ही आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस योजना की शुरुआत की है.
घर घर राशन योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने घर बैठे राशन मिलेगा. लाभार्थियों के पास आटा या आटा के बदले अनाज लेने का विकल्प रहेगा. इस योजना के क्रियान्वयन के बाद लाभार्थी घंटों लाइनों में लगने से बचेंगे. साथ ही अनाज की कालाबाज़ारी पर भी लगाम लगेगी.
1500 से अधिक डिलीवरी एजेंट
पंजाब सरकार 1500 से अधिक युवाओं को बतौर डिलीवरी एजेंट रखेगी, जिससे रोज़गार के अवसर भी उत्पन्न होंगे. पंजाब में क़रीब 38 लाख राशनकार्ड धारक हैं और क़रीब 1 करोड़ 46 लाख लाभार्थी हैं और कुल 20,500 सरकारी राशन की दुकानें हैं.
‘घर-घर मुफ़्त राशन वितरण’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, पंजाब के अमलोह में CM भगवंत मान जी के साथ मिलकर ‘घर-घर मुफ़्त राशन वितरण’ योजना की शुरूआत की. पंजाब के लोगों को राशन की किट उनके घर जाकर सौंपी.
दिल्ली में घर-घर राशन योजना ज़मीन पर नहीं उतर पाई
अरविंद केजरीवाल लगातार दावा करते रहे हैं कि वे दिल्ली में भी घर-घर राशन योजना को लागू करना चाहते थे. लेकिन अफ़सरशाही के चलते योजना ज़मीन पर नहीं उतर पाई और काग़ज़ों में ही सिमटकर रह गई.