पंजाब के अमृतसर में किसानों का रेल रोको आंदोलन तीसरे दिन भी जारी

admin

Punjab farmers’ ‘rail roko’ stir enters third day, train movement remains hit

Punjab farmers' 'rail roko' stir enters third day, train movement remains hit
Punjab farmers’ ‘rail roko’ stir enters third day, train movement remains hit

किसानों के रेल रोको आंदोलन की वजह से रेल यातायात पर असर पड़ा है। दिल्ली में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 3 दिनों के धरने के चलते 90 मेल एक्सप्रेस ट्रेन और 150 लोकल ट्रेनें रद्द की गई हैं।

Punjab farmers’ ‘rail roko’ stir enters third day, train movement remains hit

पंजाब के अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष समिति का रेल रोको आंदोलन आज तीसरे दिन भी जारी है। बड़ी संख्या में किसान रेलवे ट्रेक पर बैठे हुए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। किसान अनपी मांग पर अड़े हुए हैं। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून को लागू करे। इसके इलाके अलावा किसानों का कहना है उनके हित में लंबे समय से कई उपाय लंबित हैं, उन्हें भी लागू किया जाए।

वहीं, किसानों के रेल रोको आंदोलन की वजह से रेल यातायात पर असर पड़ा है। दिल्ली में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब में किसान धरना दे रहे हैं। वे गुरुवार से फिरोजपुर मंडल के 14 स्थानों और अंबाला मंडल के 4 स्थानों पर बैठे हैं, जिसके कारण ट्रेन संचालन बाधित है। उन्होंने बताया कि इन 3 दिनों के धरने के चलते 90 मेल एक्सप्रेस ट्रेन और 150 लोकल ट्रेनें रद्द की गई हैं।

किसानों के विरोध के कारण प्रभावित ट्रेन सेवाओं पर उत्तर रेलवे DRM राजकुमार सिंह, मुरादाबाद ने कहा कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का मुरादाबाद मंडल के परिचालन पर भी प्रभाव पड़ा है। लगभग 10 लोकल ट्रेन को रद्द और 12 लोकल ट्रेन को गंतव्य से पहले रोकना पड़ा है। यात्रियों को SMS के माध्यम से प्रभावित ट्रेन की सूचना दी जा रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'कश्मीर फाइल्स' की तर्ज पर भाजपा की 'रज़ाकार' फिल्म के जरिए वोट बटोरने की कोशिश

Roll, camera, support | How BJP has backed ‘The Kashmir Files’, other movies "Razakar"
Roll, camera, support | How BJP has backed ‘The Kashmir Files’, other movies "Razakar"

You May Like

error: Content is protected !!