अरुणाचल में फिर भिड़े भारत और चीन के सैनिक, 30 से अधिक जवान घायल

MediaIndiaLive

On 9th Dec 2022, PLA troops contacted the LAC in Tawang Sector of Arunachal Pradesh which was contested by Indian troops in a firm

संवेदनशील सेक्टर में एलएसी पर यांग्त्से के पास झड़प हुई
संवेदनशील सेक्टर में एलएसी पर यांग्त्से के पास झड़प हुई

अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई है. झड़प में दोनों देशों के सैनिकों के घायल होने की खबर है. झड़प में चीन के ज्यादा सैनिक घायल हुए हैं.

Indian Army, Chinese PLA clash near LAC in Arunachal Pradesh’s Tawang

On 9th Dec 2022, PLA troops contacted the LAC in Tawang Sector of Arunachal Pradesh which was contested by Indian troops in a firm and resolute manner. This face-off led to minor injuries to a few personnel from both sides. Both sides immediately disengaged from the area: Sources

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई है. झड़प में दोनों देशों के सैनिकों के घायल होने की खबर है. ये झड़प 9 दिसंबर को तवांग (Tawang) के करीब हुई है. इस दौरान भारतीय सैनिकों ने चीन (China) को करार जवाब दिया है. भारतीय सेना (Indian Army) के आधिकारिक बयान का इंतजार है. अक्टूबर 2021 में अरुणाचल प्रदेश के यांगसे में भी दोनों देशों के सैनिकों में विवाद हुआ था.

सेना के उच्चपद सूत्रों ने कहा कि 9 दिसंबर 2022 को, पीएलए के सैनिकों के साथ तवांग सेक्टर में एलएसी के पास झड़प हुई है. हमारे सैनिकों ने डटकर मुकाबला किया. इस आमने-सामने की लड़ाई में दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं.

चीन के ज्यादा सैनिक घायल

इस झड़प में भारत के करीब 30 से अधिक सैनिक घायल हुए हैं. चीन के भी कई सैनिक घायल हुए हैं. जिनकी संख्या अधिक है. हालांकि भारत का कोई भी सैनिक गंभीर नहीं है. इस झड़प के बाद भारत के कमांडरों ने शांति बहाल करने के लिए चीन के कमांडर के साथ फ्लैग मीटिंग की है.

गलवान के बाद पहली बड़ी झड़प

15 जून, 2020 की घटना के बाद यह अपनी तरह की पहली घटना है. तब लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे. इस झड़प में चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे.

अरुणाचल में अक्सर होता है आमना-सामना

अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर में एलएसी (LAC) के साथ कुछ क्षेत्रों में दोनों पक्ष अपने दावे की सीमा तक क्षेत्र में गश्त करते हैं. 2006 से यही चलन है. क्षेत्र में गश्त करते समय भारतीय और चीनी सैनिकों का अक्सर आमना-सामना होता है.

ये पहली बार नहीं है जब अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के इस क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच आमना-सामना हुआ है. अक्टूबर 2021 में, इसी तरह की एक घटना हुई थी जब यांगसे में कुछ चीनी सैनिकों को भारतीय सैनिकों ने कुछ घंटों के लिए डिटेन कर लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ED निदेशक संजय मिश्रा के तीसरी बार सेवा विस्तार के खिलाफ याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को जारी किया नोटिस

SC notice to Centre on plea against fresh extension to ED Director Sanjay Kumar Mishra
SC notice to Centre on plea against fresh extension to ED Director Sanjay Kumar Mishra

You May Like

error: Content is protected !!