सुबह से IRCTC की वेबसाइट ठप होने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। क्योंकि सुबह का समय तत्काल टिकट की बुकिंग का होता है। टिकट बुक करने वाले यात्रियों को IRCTC की वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि मेंटनेंस के कारण साइट की सेवा बंद है।
People upset due to stalling of IRCTC website, ticket booking and cancellation is not possible
रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की सेवाएं ठप हो गई हैं। सुबह से IRCTC की वेबसाइट ठप होने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। क्योंकि सुबह का समय तत्काल टिकट की बुकिंग का होता है। टिकट बुक करने वाले यात्रियों को IRCTC की वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि मेंटनेंस के कारण साइट की सेवा बंद है।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर यही भी मैसेज आ रहा है रि रद्दीकरण/फाइल टीडीआर के लिए, कृपया ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करें। 14646,0755-6610661 और 0755-4090600 या etickets@irctc.co.in पर मेल करें।’
बता दें कि इससे पहले 6 मई को भी आईआरसीटीसी की सेवाएं सुबह 10 बजे के करीब ठप हो गई थी, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हुई थी। उस दौरान भी साइट डाउन होने को लेकर मेंटनेंस का हवाला दिया गया था।