चलती ट्रेन में खिड़की से घुसा लोहे का रॉड, कोच में बैठे युवक की गर्दन के आर-पार, दर्दनाक मौत

MediaIndiaLive

Passenger Sitting By Window On Train Dies As Iron Rod Pierces Through His Neck

Passenger Sitting By Window On Train Dies As Iron Rod Pierces Through His Neck
Passenger Sitting By Window On Train Dies As Iron Rod Pierces Through His Neck

रेलवे ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से जांच की जा रही है कि आखिर यह लोहे का रॉड अंदर कैसे पहुंचा। इस हादसे के बाद ट्रेन अलीगढ़ स्टेशन पर रुकी जहां पर मृतक की बॉडी को अलीगढ़ जीआरपी के सुपुर्द किया गया और जांच के आदेश दिए गए।

Passenger Sitting By Window On Train Dies As Iron Rod Pierces Through His Neck

प्रयागराज के पास नीलांचल एक्सप्रेस के अंदर एक ऐसा हादसा हुआ है जिसे देखकर सबके होश उड़ गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है। दरअसल चलती ट्रेन में बाहर से आए एक धारदार लोहे के रॉड ने जनरल कोच के अंदर बैठे व्यक्ति की जान ले ली। रॉड सीधा कोच के अंदर बैठे युवक की गर्दन को आर पार कर गया। हादसे को देखकर कोच में बैठे लोग दहशत में आ गए।

रेलवे के मुताबिक आरपीएफ और जीआरपी दोनों ही इस मामले की जांच कर रहे हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 8:45 बजे नीलांचल एक्सप्रेस जब प्रयागराज मंडल के डावर सोमना से पास कर रही थी, उसी दौरान बाहर से एक लोहे का रॉड जनरल कोच की तरफ आया और यात्रा कर रहे यात्री हरकेश कुमार दुबे की गर्दन को चीरता हुआ निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रेलवे अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच आरपीएफ और जीआरपी दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है कि आखिर यह लोहे का रॉड अंदर कैसे पहुंचा। इस हादसे के बाद ट्रेन करीब 9:23 पर अलीगढ़ स्टेशन पर रुकी जहां पर मृतक की बॉडी को अलीगढ़ जीआरपी के सुपुर्द किया गया और जांच के आदेश दिए गए।

हादसे को देखकर कोच में बैठे लोग दहशत में आ गए और चीख-पुकार मच गई। हल्ला-हंगामा मचने के बाद ट्रेन में चल रहे सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और व्यक्ति की हालत देख वह भी हैरान रह गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मृतक की बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया और आगे अपने उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माउंट आबू में तापमान में गिरावट, वाहनों और खेतों पर बर्फ की परत जमी

Rajasthan | A layer of ice forms on vehicles and fields in Mount Abu, as temperatures drop here with the onset of winter. People also light
Rajasthan | A layer of ice forms on vehicles and fields in Mount Abu, as temperatures drop here with the onset of winter. People also light bonfires to keep themselves warm.

You May Like

error: Content is protected !!