पार्थ चटर्जी को सरकारी स्कूलों में भर्ती घोटाले को लेकर ईडी ने किया गिरफ्तार

MediaIndiaLive 1

देहरादून: पश्चिम बंगाल के वाणिज्य और उद्योग विभाग के मंत्री और टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी को सरकारी स्कूलों में कथित भर्ती घोटाले के सिलसिले में 24 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गयी| जिसके बाद शनिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में लिया है। इस घोटाले के वक्त पार्थ शिक्षा मंत्री थे।

बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के दो मंत्रियों के 13 ठिकानों पर छापे मारे थे। इस दौरान एक मंत्री की करीबी सहयोगी के घर से करीब 20 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। इसकी जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें 500 और 2000 रुपये के नोटों का अंबार दिखाई दिया है। 

One thought on “पार्थ चटर्जी को सरकारी स्कूलों में भर्ती घोटाले को लेकर ईडी ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेस के पाले में निकला गद्दार, राजग प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में किया मतदान

देहरादून: राष्ट्रपति चुनाव में क्रास वोटिंग को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस में खलबली मच गई है। चुनाव परिणाम के बाद से कांग्रेस में उसकी तलाश शुरू हो गई है, जिसने राजग प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान किया। पार्टी के नेता अब एक-दूसरे को ही शक की नजर से देख […]

You May Like

error: Content is protected !!