रूस की इंडियन एंबेसी में तैनात एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो भारतीय कर्मचारी होने के बावजूद पाकिस्तानी एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (ISI) के लिए काम कर रहा था। यह गिरफ्तारी मेरठ से हुई है, जिसे यूपी एटीएस ने अंजाम दिया है।
Pakistani ISI agent Satyendra Siwal arrested from Meerut, worked at Indian Embassy in Moscow
उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (UP ATS) ने एक पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) एजेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपी मॉस्को में भारतीय दूतावास में तैनात था. आरोप है कि वह भारत और भारतीय सेना की खुफिया जानकारियां पाकिस्तान को भेज रहा था. इनपुट के आधार पर यूपी एटीएस ने कार्रवाई की है.
आरोपी की पहचान सत्येन्द्र सिवाल के रूप में हुई है. वह साल 2021 से मॉस्को में भारतीय दूतावास में तैनात था. वह दूतावास में भारत आधारित सुरक्षा सहायक (आईबीएसए) के रूप में काम कर रहा था. एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि आतंकवाद निरोधी दस्ते को अपने सूत्रों से मॉस्को में भारतीय दूतावास में सक्रिय एक जासूस के बारे में सूचना मिली थी.
एटीएस की पूछताछ में नहीं दे पाया सही जवाब, कबूल की जसूसी की बात
सूचना पर कार्रवाई करते हुए यूपी एटीएस ने सिवाल को हिरासत में लिया और पूछताछ की. पूछताछ में सत्येंद्र ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए. दावा किया गया है कि बाद में उसने जासूसी करने की बात कबूल कर ली है. इसके बाद उसे यूपी के मेरठ जिले से गिरफ्तार किया गया है.
Indian Army की सीक्रेट्स लेने के लिए अधिकारियों को देते था लालच
पूछताछ के दौरान सत्येन्द्र सिवाल ने खुलासा किया है कि वह भारतीय सेना और उसके दिन-प्रतिदिन के कामकाज के बारे में जानकारी निकालने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों को पैसों का लालच देता था. सत्येंद्र सीवान पर भारतीय दूतावास, रक्षा मंत्रालय और विदेश मामलों की महत्वपूर्ण व गोपनीय जानकारी आईएसआई हैंडलर्स को देने का भी आरोप लगाया गया है.