शेयर बाजार को लगी HDFC की नजर, निवेशकों के एक दिन में डूब गए 1.42 लाख करोड़ रुपये
Outcry in the stock market, investors lost Rs 1.42 lakh crore and Pakistan’s foreign exchange reserves decreased by $ 6 million
भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है। यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। वहीं, यूएस बैंकिंग सेक्टर को लेकर खतरा बढ़ता जा रहा है। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1.13 फीसदी या 694.96 अंक गिरकर 61,054.29 पर बंद हुआ है। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर थे। सबसे अधिक तेजी टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट में और सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर में दर्ज हुई।
दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी आज 1.02 फीसदी या 186.80 अंक गिरकर 18,069 पर बंद हुआ है। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर, 30 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ बंद हुआ।