मुंबई के मलाड में झोपड़ियों में लगी भीषण आग, हालत गभीर, बच्चे की मौत

MediaIndiaLive

One death reported in the fire that broke out in shanties in the Malad area of Mumbai.

One death reported in the fire that broke out in shanties in the Malad area of Mumbai.
One death reported in the fire that broke out in shanties in the Malad area of Mumbai.

आग इतनी भीषण है कि उसकी चपेट में 100 झोपड़े आ गए। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की पहुंची हुई है। आग बुझाने की कोशिशें जारी है।

One death reported in the fire that broke out in shanties in the Malad area of Mumbai.

मुंबई में बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक मलाड के कुरार विलेज झोपड़पट्टी में भीषण आग लग गई है। इस आगजनी में 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है। आग इतनी भीषण है कि उसकी चपेट में 100 झोपड़े आ गए। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की पहुंची हुई है। आग बुझाने की कोशिशें जारी है।

बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार जरीमरी नगर, वागेश्वरी मंदिर, कुरार विलेज मलाड पूर्व में यह आग लगी है। तेज हवाओं के कारण आग फैल कर 100 झोपड़ों तक पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड ने 2 लेवल की आग घोषित किया है। सुबह 11.11 बजे लगी आग में एक 12 साल का लड़का प्रेम तुकाराम बोरे घायल हो गया था जिसे कांदिवली के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इंग्लैंड के 2019 विश्व कप विजेता कप्तान इयोन ने क्रिकेट से लिया संन्यास

England's 2019 World Cup-winning captain Eoin Morgan announces retirement from all forms of professional cricket.
England's 2019 World Cup-winning captain Eoin Morgan announces retirement from all forms of professional cricket.

You May Like

error: Content is protected !!