जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में आए ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की
Olympic champion Neeraj Chopra urges authorities to take “quick action to ensure justice” for wrestlers protesting against former WFI president Brij Bhushan Singh, who has been accused of sexual harassment and intimidation
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहवानों के समर्थन में आ गए हैं। नीरज चोपड़ा ने अधिकारियों से अपील की है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पहलवानों के मांगों पर एक्शन लिया जाए।
उन्होंने लिखा, “एक देश के तौर पर हम हर व्यक्ति के सम्मान की रक्षा के लिए ज़िम्मेदार हैं, फिर चाहे वह एथलीट हो या कोई भी.”
चोपड़ा ने लिखा, “जो हो रहा है, वह नहीं होना चाहिए था. यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इसे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटाया जाना चाहिए. न्याय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.”
चुप्पी पर उठे सवाल
इस मामले में क्रिकेटरों और दूसरे खिलाड़ियों की चुप्पी पर विनेश फोगाट सवाल उठा चुकी हैं.
इंडियन एक्सप्रेस अखबार के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “पूरा देश क्रिकेट की पूजा करता है लेकिन एक भी क्रिकेटर ने कुछ नहीं बोला. हम यह नहीं कर रहे हैं कि आप हमारे पक्ष में बोलें, लेकिन कम से कम आकर ये तो कहना चाहिए कि न्याय हो. इससे मुझे बहुत दुख होता है. चाहे वह क्रिकेटर हों, बैडमिंटन खिलाड़ी हों, एथलेक्टिस हों या फिर मुक्केबाज.”
‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन का उदाहरण देते हुए विनेश फोगाट ने कहा, “ऐसा नहीं है कि हमारे देश में बड़े एथलीट नहीं हैं. अमेरिका में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन के दौरान ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपना समर्थन दिखाया था. क्या हम इतने भी लायक नहीं हैं?”
विनेश फोगाट ने कहा, “जब हम कुछ जीतते हैं तो आप हमें बधाई देने के लिए आगे आते हैं. यहां तक कि क्रिकेटर भी ऐसा होने पर ट्वीट करते हैं. अभी क्या हो गया? क्या आप सिस्टम से इतना डरते हैं? या हो सकता है कि वहां भी कुछ गड़बड़ चल रहा हो?”
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं.
पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.