नई ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट में डीसीपी से लेकर स्पेशल सीपी स्तर के 27 अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. 1990 बैच के दीपेंद्र पाठक को स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑडर से सिक्योरिटी विभाग में भेज दिया गया है.
Officer Who Led Nirbhaya Case Awarded by 2 major departments
साल 2012 में सामने आए निर्भया हत्याकांड के दोषियों को साल 2020 में दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाया गया था. ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि 16 दिसंबर 2012 को निर्भया की सामूहिक दुष्कम के बाद हत्या के मामले में तफ्तीश को लेडी ऑफिसर छाया शर्मा ने बेहद बारीकी के साथ अंजाम दिया था. 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी छाया शर्मा तब दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी हुआ करती थी. हाल ही में दिल्ली पुलिस के ट्रांसफर पोस्टिंग की नई लिस्ट सामने आई है, जिसमें छाया शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें स्पेशल सीपी ट्रेनिंग की मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ स्पेशल पुलिस यूनिट फॉर वूमेन एंड चाइल्ड व नार्थ ईस्ट के लोगों के लिए बने स्पेशल यूनिट का अतिरिक्त कार्यभार भी दे दिया गया है. यानी वो अब एक साथ दो विभाग संभालेंगी.
नई ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट में डीसीपी से लेकर स्पेशल सीपी स्तर के 27 अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. 1990 बैच के दीपेंद्र पाठक को स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑडर से सिक्योरिटी विभाग में भेज दिया गया है. आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच के लिए बने स्पेशल सेल की जिम्मेदारी 1991 बैच के स्पेशल सीपी राजेंद्र पॉल उपाध्याय को सौंपा गया है. 1995 बैच के रवींद्र यादव को स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन-1 और मधूप तिवारी को स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन-2 की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
शालिनी सिंह को स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच और सुरेंद्र सिंह यादव को आर्थिक अपराध शाखा का स्पेशल सीपी बनाया गया है. इसके अलावा तमाम जिलों में डीसीपी भी अब बदल दिए गए हैं. अपूर्व गुप्ता को ईस्ट दिल्ली का डीसीपी बनाया गया है. सुरेंद्र चौधरी को शाहदरा जिले, अंकित सिंह को द्वारका, एम हर्षवर्धन को मध्य जिला, देवेंद्र कुमार को डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट और रोहित मीणा को साउथ वेस्ट जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.