CISF गार्ड से किया नौकरी का वादा तो विशाल ददलानी को कंगना के समर्थकों ने किया ट्रोल

admin

Netizens react as Vishal Dadlani promises to offer job to CSIF constable who slapped Kangana Ranaut

कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान को विशाल ददलानी ने नौकरी दिलाने की बात, कंगना के समर्थकों ने किया ट्रोल

Netizens react as Vishal Dadlani promises to offer job to CSIF constable who slapped Kangana Ranaut

कंगना रनौत हाल ही में मंडी से लोकसभा चुनाव जीती हैं, जिसके बाद से ही वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि राजनीति में कदम रखते ही उनके साथ थप्पड़ कांड हो गया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग इस मामले पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

जहां एक तरफ अनुपम खेर, मीका सिंह, विवेक अग्निहोत्री, नाना पाटेकर, शेखर सुमन समेत कई सेलेब्स इस मामले में कंगना को सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस मामले में कंगना की जगह CISF महिला जवान को सपोर्ट कर रहे हैं। इसमें एक नाम सिंगर विशाल ददलानी का भी हैं, जिन्होंने कंगना की जगह CISF महिला जवान को सपोर्ट किया है।

विशाल ददलानी ने इस मामले में अपने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने सीआईएसएफ महिला जवान को सपोर्ट करते हुए लिखा था कि ‘अगर CISF की महिला जवान के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो ‘मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि अगर वह इसे स्वीकार करना चाहती है तो उसके लिए नौकरी इंतजार कर रही है। जय हिंद। जय जवान। जय किसान।’ इस अलावा दूसरे पोस्ट में विशाल ने लिखा था कि ‘अगर कुलविंदर कौर को ड्यूटी से हटा दिया जाता है तो कोई उन्हें मुझसे संपर्क करवाए और मैं सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें लाभकारी नौकरी मिले।’ अब विशाल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग उन्हें ऐसा करने के लिए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

विशाल के इस पोस्ट पर एक यूजर ने काॅमेंट करते हुए लिखा- वैसे तो विशल कहते हैं कि वो हिंसा को सपोर्ट नहीं करते लेकिन यहां वो मजे ले रहे हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि कंगना की विचारधाना अलग है’, एक दूसरे यूजर ने विशाल को ट्रोल करते हुए लिखा है- फिर तो कंगना और उनके परिवार वालों को भी विशाल को चांटा मारने का हक मिलना चाहिए’, वहीं एक ने लिखा है कि अगर विशाल को उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट में कोई थप्पड़ मार दे और कंगना उस थप्पड़ मारने वाले को नौकरी दे तो कैसा लगेगा’, इतनी ही नहीं कुछ यूजर्स ने तो ‘विशाल को खालिस्तानी समर्थक भी कह डाला है।’ वहीं एक ने कहा अब जो विशाल को थप्पड़ मारेगा उसके नाम मैं अपनी आधी जायदाद लिख दूंगा।’ इसी तरह से तमाम यूजर्स विशाल को खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

त्रिपुरा में कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत

3 labourers die while cleaning well in Tripura
3 labourers die while cleaning well in Tripura

You May Like

error: Content is protected !!