बिहार: ठाकुरगंज-बहादुरगंज के बीच मेची नदी पर निर्माणाधीन पुल धंसा

MediaIndiaLive 1

NEGLIGENCE SEEN IN CONSTRUCTION OF ANOTHER BRIDGE IN BIHAR

NEGLIGENCE SEEN IN CONSTRUCTION OF ANOTHER BRIDGE IN BIHAR
NEGLIGENCE SEEN IN CONSTRUCTION OF ANOTHER BRIDGE IN BIHAR

#हादसा | बिहार के भागलपुर में ठाकुरगंज-बहादुरगंज के बीच गौडी गांव के पास मैसी नदी पर छह स्पेन वाला एक पुल बन रहा है, इसके बीच का पाया धंस गया।

NEGLIGENCE SEEN IN CONSTRUCTION OF ANOTHER BRIDGE IN BIHAR

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पार निर्माणाधीन पुल के धंसने के मामला अभी पूरी तरह ठंडा भी नहीं पड़ा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर ठाकुरगंज से बहादुरगंज के बीच मेची नदी पर निर्माणाधीन पुल का पाया धंस गया। नेपाल और पश्चिम बंगाल को बिहार से जोड़ने वाली अररिया-गलगलिया सड़क का चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसमें कई पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है। ठाकुरगंज-बहादुरगंज के बीच गौडी गांव के पास मैसी नदी पर छह स्पेन वाला एक पुल बन रहा है, इसके बीच का पाया धंस गया।

बिहार में अभी पूरी तरह बारिश भी शुरू नहीं हुई है, उससे पहले ही पुल धंसने के बाद इसका निर्माण कर रही कम्पनी जीआर इंफ्रा कंपनी के कार्यों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। अभी इस सड़क पर कई पुलों का निर्माण होना है। 94 किलोमीटर लंबी अररिया-गलगलिया सड़क पर दो पैकेज में काम होना है। पहले पैकेज में जहां गलगलिया से बहादुरगंज के बीच काम है, वहीं दूसरे पैकेज में बहादुरगंज से अररिया के बीच निर्माण होना है।

इस योजना में करीब 1546 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। इस मामले में एनएचएआई, पूर्णिया के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पुल पर अभी यातायात शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पुल धंसने की सूचना के बाद जांच की जा रही है। इधर, किशनगंज के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि उन्हे भी इसकी सूचना मिली है। पुल का एक पाया धंसा है। उन्होंने कहा इस पुल का निर्माण कार्य एनएचएआई द्वारा एक कंपनी से करवाई जा रही है, जो भी कारवाई की जानी है उनकी ओर से किया जाना है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “बिहार: ठाकुरगंज-बहादुरगंज के बीच मेची नदी पर निर्माणाधीन पुल धंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रूस में बग़ावत, पुतिन, बोले- मेरी पीठ पर छुरा घोंपा

Putin calls rebellion a 'stab in the back,' vows punishment...
Putin calls rebellion a 'stab in the back,' vows punishment...

You May Like

error: Content is protected !!