NBDSA का आदेश ‘आजतक’, नफरत फैलाने वाले दो अन्य चैनलों पर विवादित कार्यक्रम, वीडियो हटाएं, जुर्माना लगाया

admin

NBDSA orders ‘Aaj Tak’, two other channels spreading hatred to remove controversial programs, videos, fine imposed

NBDSA orders 'Aaj Tak', two other channels spreading hatred to remove controversial programs, videos, fine imposed
NBDSA orders hatred channels

आजतक को एनबीडीएसए की फटकार, विवादित कार्यक्रम पर जुर्माना और हटाने के निर्देश

NBDSA orders ‘Aaj Tak’, two other channels spreading hatred to remove controversial programs, videos, fine imposed

न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्रड अथॉरिटी (एनबीडीएसए) ने एक आदेश जारी कर न्यूज चैनल आजतक को एक ऐसी काल्पनिक स्टोरी हटाने का निर्देश दिया है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाना बनाया गया था। इस स्टोरी को आजतक ने अपने शो ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाया था जिसे उसके एंकर सुधीर चौधरी ने पिछले साल 24 मार्च को पेश किया था। इस कार्यक्रम को गुजरात के सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को ‘मोदी’ सरनेम मामले दोषी करार दिए जाने के बाद आजतक चैनल ने दिखाया था। इस कार्यक्रम के खिलाफ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने एनबीडीएसए के सामने शिकायत दर्ज कराई थी।

कार्यक्रम के दौरान सुधीर चौधरी ने एक डकैत की काल्पनिक कहानी सुनाते हुए कहा था कि इन डकैतों के नाम नीरव मोदी, ललित मोदी और मेहुल चोकसी हैं। इन लोगों को सबसे बड़ा अपराधी बताते हुए एक एनिमेशन दिखाया गया था जिसमें एक आदमी बंदूक के साथ लोगों को लूट रहा है और फिर पुलिस द्वारा पकड़ा जाता है।

सुधीर चौधरी ने कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के एक ट्वीट का हवाला दिया था और कहा था कि प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी दोनों ही राहुल गांधी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। सुधीर चौधरी ने कहा था, “इस मामले में राहुल गांधी का बचाव करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस पार्टी यह तर्क दे रहे हैं कि और भी लोगों ने तो इतने अपराध किए हैं इस देश में। लेकिन कार्यवाही सिर्फ राहुल गांधी के खिलाफ क्यों हो रही है।” इसके बाद सुधीर चौधरी ने एक काल्पनिक कहानी यह कहते हुए सुनाई थी कि इसका किसी व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है।

इसके बाद एंकर ने आगे कहा था, “दूसरे लोगों के अपराध गिनाकर खुद के अपराध कम नहीं कर सकते। लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा ही कर रही है।” इस बाबत की गई शिकायत में चैनल के उस ट्वीट को हटाने की बात भी की गई थी जिसमें कहा गया था कि, “दूसरों के अपराध गिनाने से राहुल गांधी के अपराध क्या कम होंगे?”

आदेश में एनबीडीएसए के चेयरपर्सन जस्टिस ए के सीकरी ने कहा कि हालांकि इस कार्यक्रम के दौरान हालांकि काल्पनिक वीडियो दिखाया गया था लेकिन इसे राहुल गांधी से जोड़ना ठीक नहीं था और इसे बचा जाना चाहिए था। आदेश में आजतक चैनल से इस वीडियो को हटाने का निर्देश दिया गया है जोकि चैनल की वेबसाइट पर अभी भी उपलब्ध है। अथॉरिटी ने साथ ही इस वीडियो के सभी हाईपरलिंक भी सात दिन के भीतर हटाने को कहा है।

अथॉरिटी ने इस बात को रेखांकित किया कि एंकर ने प्रियंका गांधी के ट्वीट का कुछ और ही अर्थ निकाला। शिकायत में इस बात को उठाया गया था कि चैनल ने कार्यवाही से बचन के लिए एक डिस्क्लेमर भी चलाया था क्योंकि उसे पता था कि वह कुछ गलत कर रहा है और इसके पीछे की मंशा जाहिर होती है।

इसके अलावा एनबीडीएसए ने अन्य चैनलों टाइम्स नाउ नवभारत और न्यूज 18 इंडिया के साथ ही आजतक को भी एक विशेष समुदाय को लेकर समाज में नफरत और साम्प्रदायिक विभाजन फैलाने का दोषी पाते हुए इन चैनलों पर जुर्माना लगाया है।

टाइम्स नाउ नवभारत पर एक लाख रुपए, न्यूज 18 इंडिया पर 50,000 रुपए का जुर्मान लगा है, जबकि आजतक को चेतावनी जारी की गई है। साथ ही कहा गया है कि इन तीनों चैनलों को ऐसे कार्यक्रम तुरंत हटाने होंगे। अगर सात दिन में ऐसा नहीं हुआ तो चैनलों के खिलाफ कार्यवाही होगी। यह आदेश एक्टिविस्ट इंद्रजीत घोरपडे की शिकायत पर जारी किया गया है।

एक अन्य मामले में अथॉरिटी आजतक चैनल पर 75,000 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इस कार्यक्रम में आजतक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक बयान को भ्रामक तरीके से पेश किया था। इस कार्यक्रम को भी आजतक ने अपने चैनल ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाया था जिसे सुधीर चौधरी एंकर करते हैं।

26 जून 2023 को प्रसारित इस कार्यक्रम में एंकर सुधीर चौधरी ने बराक ओबामा के एक बयान को टुकड़े-टुकड़े गैंग, पंजाब के खालिस्तानी और पाकिस्तान समर्थक के तौर पर पेश किया था।

बराक ओबामा ने एक बयान भारत में कमजोर तबकों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा था कि अगर इन समुदायों के अधिकारों की रक्षा नहीं हुई तो देश में अलगाव हो सकता है। उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की सरकार से आग्रह किया था कि वे इस बाबत प्रधानमंत्री मोदी से बात कर अमेरिका की चिंता व्यक्त करें। नरेंद्र मोदी उस समय अमेरिका की यात्रा पर थे।

उन्होंने कहा था, “अगर राष्ट्रपति पीएम मोदी से मिलते हैं तो बातचीत में हिंदु बहुसंख्यक वाले भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की रक्षा का जिक्र होना चाहिए। मैं पीएम मोदी को जानता हूं और मैंने बातचीत में इस बारे में कहा था कि अगर आप अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा नहीं करेंगे तो अलगाव की स्थिति बन जाएगी।

इस बारे में की गई शिकायत में कहा गया था कि आजतक ने इस बयान को बेहद तोड़-मरोड़कर इसे टुकड़े-टुकड़े गैंग का नाम दे दिया था।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानीः बनभूलपुरा हिंसा मामले में 5 महिलाएँ गिरफ्तार

Uttarakhand | Five women arrested in connection with Haldwani violence
Uttarakhand | Five women arrested in connection with Haldwani violence

You May Like

error: Content is protected !!