महंगाई | मचा है हाहाकार… जनता पर महंगाई की मार! फिर बढ़े CNG-PNG के दाम, आज से नए रेट लागू

MediaIndiaLive

Natural gas prices hiked to record levels; CNG, PNG to cost more

Indraprastha Gas Ltd (IGL) increases CNG prices with effect from today
Indraprastha Gas Ltd (IGL) increases CNG prices with effect from today

#महंगाई सरकार सालाना दो बार 1 अप्रैल से 30 सितंबर और 1 अक्टूबर से मार्च के बीच गैस की कीमतों में संशोधन करती है। 1 अक्टूबर से 31 मार्च की कीमत जुलाई 2021 से जून 2022 तक औसत कीमत पर आधारित है।

Natural gas prices hiked to record levels; CNG, PNG to cost more

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लि. (एमजीएल) ने सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की है। सीएनजी के दाम 6 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) की कीमतों में चार रुपये प्रति यूनिट (एससीएम) का इजाफा किया गया है। आपको बता दें, नई कीमतें सोमवार आधीर रात से लागू हो गई हैं।

इसके साथ ही मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) का खुदरा दाम बढ़कर 86 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं घरेलू पीएनजी का दाम 52.50 रुपये प्रति एससीएम होगा।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमजीएल ने कहा है कि सरकार ने एक अक्टूबर से गैस की कीमतों में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद ही इन कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। गौरतलब है कि सरकार सालाना दो बार 1 अप्रैल से 30 सितंबर और 1 अक्टूबर से मार्च के बीच गैस की कीमतों में संशोधन करती है। 1 अक्टूबर से 31 मार्च की कीमत जुलाई 2021 से जून 2022 तक औसत कीमत पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र: पड़ोसी बना हैवान, कार्टून दिखाने के बहाने मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म

lucknow Neighbor turns out to be a predator, raped the girl on the pretext of showing cartoons
A young man living in the neighborhood molested a minor girl by giving her medicine for unconsciousness, the incident happened in this area of Patna.

You May Like

error: Content is protected !!