Bank Strike | ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) ने हड़ताल (Bank Strike) का आह्वान किया है. एसोसिएशन ने अपनी कई लंबित मांगों के चलते स्ट्राइक का ऐलान किया है. शनिवार को हड़ताल और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
Selling of Government Banks | Angry by Modi government, Nationwide Bank strike tomorrow November 19, banking services across India to get affected
सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ देश भर के बैंक कर्मचारी 19 नवंबर को हड़ताल (Bank Strike) पर रहेंगे. ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) ने बैंक हड़ताल का ऐलान किया है. 19 नवंबर को शनिवार है. 20 नवंबर को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसलिए अगर आपको भी कोई जरूरी काम बैंक में जाकर पूरा करना है तो उसे आज या कल में ही निपटा लें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो फिर आपको इसके लिए दो दिन इंतजार करना होगा.
खबर में सुरखी…
- बैंक स्ट्राइक की वजह से एटीएम में भी नकदी की समस्या हो सकती है.
- देशभर में बैंकों के बंद रहने का दावा एआईबीईए ने किया है.
- एआईबीईए कई बैंक यूनियनों का संगठन है.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा ने हड़ताल की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि बैंक को AIBEA का नोटिस मिला है. एसोसिएशन के सदस्यों ने 19 नवंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ और बैंक कर्मियों की सुरक्षा साति अपनी कई मांगों को लेकर एक दिन की स्ट्राइक करने का फैसला किया है.
ग्राहकों को होगी परेशानी
शादी-विवाह के इस सीजन में बैंकों की हड़ताल से ग्राहकों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. हड़ताल के चलते कुछ एटीएम में नकदी की समस्या आ सकती है. अगर आप असुविधा से बचना चाहते हैं, तो एक दिन पहले ही एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं. बैंकों की इस हड़ताल से वित्तीय कार्य निपटाने में परेशानी होगी और ज्यादातर बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी. शनिवार को बैंक हड़ताल के बाद रविवार को बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में 2 दिन तक कामकाज पर असर पड़ेगा. आने वाला शनिवार महीने का तीसरा शनिवार है. इसलिए इस दिन बैंक में छुट्टी नहीं होनी थी. महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक अवकाश होता है.


